बाबा महाकाल के दर्शन करने आ रहे श्रद्धालु के लोडिंग ऑटो को ट्रक ने मारी टक्कर, 8 लोग घायल

Deepak Meena
Published on:

Ujjain News: सावन का महीना चल रहा है ऐसे में बड़ी संख्या में लोग दूर-दूर से बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। बता दें कि अब तक बाबा महाकाल की छह सवारी भी निकल चुकी है। इस बार दो सावन होने की वजह से बाबा महाकाल के 10 सवारियां निकालनी है। हर सवारी में लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं।

इतना ही नहीं महाकाल लोग मिलने के बाद से लगातार बाबा महाकाल में दर्शन करने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है आए दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए आते हैं। ऐसे में खबर आ रही है कि लोडिंग रिक्शा से देवास से उज्जैन दर्शन करने आए लोगों की गाड़ी को नागझिरी चौराहे के समीप टक्कर मार दी।

जिसकी वजह से 8 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। नागझिरी पुलिस ने बताया कि गुरुवार को देवास निवसी बंसताबाई, अंबाराम, गीताबाई, विष्णु, लीलाबाई, सोनू, मानसिंह उज्जैन में महाकाल दर्शन करने के लिए लोडिंग आटो से आए थे। यहां से सभी दर्शन के बाद देर रात करीब पौने एक बजे आटो में बैठकर ही देवास जा रहे थे।

उसी दौरान नागझिरी चौराहे के समीप तेज रफ्तार ट्रक चालक ने आटो को टक्कर मार दी। जिससे आटो पलट गया और उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए। लोगों ने ट्रक चालक अर्जुन निवासी पंवासा को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।