पत्रकारिता की रीढ़ सच और सिर्फ़ सच है

Share on:

रायपुर। सोमवार को एक भव्य कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जाने माने कवि डॉक्टर सुधीर सक्सेना को वसुंधरा सम्मान से अलंकृत किया। मुख्यमंत्री ने इस मौक़े पर पत्रकारों से सच और प्रामाणिक लेखन का आग्रह किया। उन्होंने गांधी जी के सिद्धांतों को ही देश के विकास की कुंजी बताया।

सुधीर सक्सेना ने सम्मान के उत्तर में छत्तीसगढ़ से अपने रिश्ते को भावुक अंदाज़ में याद किया और कहा कि उन्होंने हमेशा सरोकारों भरी पत्रकारिता की है ।
समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए वरिष्ठ पत्रकार और लेखक राजेश बादल ने मौजूदा हालात में पत्रकारिता और साहित्य की चुनौतियों का ज़िक्र किया।

बादल ने कहा कि बाज़ार और सियासत ने पत्रकारिता को बांट दिया है। यह गंभीर स्थिति है। उन्होंने माधवराव सप्रे समाचार पत्र संग्रहालय की ओर से प्रकाशित और पद्मश्री विजय दत्त श्रीधर द्वारा संपादित ग्रंथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और वरिष्ठ मंत्री रवींद्र चौबे को सौंपे यह आयोजन राज्य के जाने माने गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता स्वर्गीय देवी प्रसाद चौबे की याद में हर साल किया जाता है। चित्र इसी अवसर के हैं।