IDA अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने किया निर्माणाधीन खजराना फ्लाईओवर का निरीक्षण

Deepak Meena
Published on:
इन्दौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा द्वारा आज निर्माणाधीन खजराना फ्लाय ओव्हर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में क्षेत्र के विधायक महेन्द्र हार्डिया, प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष मोहित वर्मा, पार्षदद्वय पुष्पेन्द्र पाटीदार एवं मुद्रा शास्त्री, जनप्रतिनिधि दिनेश सोनगरा सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
सर्वप्रथम निरीक्षण के दौरान अधीक्षण यंत्री अनिल जोशी ने कार्य की प्रगति के संबंध में विस्तार से ड्राईंग के माध्यम से प्रेजेन्टेशन किया। अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा ने बताया कि हमारा प्रयास है कि इस फ्लाय ओव्हर के अंतर्गत 3-3 लेन के 2 भाग है, दाये हिस्से वाला, लेन वाला भाग शीघ्र अतिशीघ्र पूर्ण हो सके, इस दिशा में अधिकारियों एवं निर्माण एजेन्सी को निर्देशित किया गया है।
आपने बताया कि इन्दौर विकास प्राधिकरण द्वारा बनाये जा रहे, इस फ्लाय ओव्हर के नीचे से गुजरने वाले ट्रेफिक बिना किसी भी बाधा के आ जा सकेगा। लगभग 150 फीट तक के स्पान में ट्रेफिक बाधित न हो इस हेतु विशाल गर्डर लगाई जा रही है। इस प्रकार ट्रेफिक मार्ग में कोई भी पिल्लर नही होगा। यह ब्रिज शहर में अपने प्रकार का प्रथम ब्रिज होगा, इसकी लम्बाई 500 मीटर होकर लगभग रूपये 45.00 करोड़ लागत होगी। साथ ही युटिलिटी लाईन शिफ्टींग (नर्मदा लाईन एवं सीवर लाईन) शिफ्टींग आदि पर रू. 9.00 करोड़ अतिरिक्त खर्च होंगे।
विधायक महेन्द्र हार्डिया ने बताया कि इन्दौर विकास प्राधिकरण द्वारा ब्रिज बनाये जाने के पूर्व हमने यह सुझाव दिया था कि ब्रिज से निकलने वाला ट्रेफिक बिना बाधा के निर्बाध रूप से निकल सके, इस दिशा में कार्य होना चाहिये। मुझे खुशी है कि प्राधिकरण अध्यक्ष चावड़ा ने इस पर संज्ञान लेते हुए आवश्यक सुधार कर कार्य करवाया जा रहा है। आपने इसके शीघ्र पूर्ण होने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये।