इंदौर के पास भैरोकुंड पिकनिक मनाने गए युवकों की डूबने से मौत, रेस्क्यू जारी

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: August 16, 2023

इंदौर के समीप बहुत से ऐसे स्थान मौजूद है जहां पर बड़ी संख्या में लोग दूर-दूर से आकर पिकनिक मनाने के लिए जाते हैं, लेकिन आए दिन हादसों की खबर भी सामने आती रहती है, जिसमें लोग अपनी जान तक गवा रहे है, लेकिन इसके बावजूद भी लोग इन हादसों से सबक नहीं ले रहे हैं।


अब एक मामला इंदौर के समीप भैरोकुंड से सामने आया है। जहां पिकनिक मनाने गए दोस्तों की डूबने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार 14 दोस्तों का एक ग्रुप पिकनिक मानने के लिए इंदौर के समीप भैरोकुंड पहुंचा था। यहां गहरे पानी में जाने से तीन युवकों की मौत हो गई जिनका रेस्क्यू किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि जब एक दोस्त पानी में डूब रहा था तो उसे बचाने के लिए एक के बाद एक दो दोस्त और पानी में उतर गए लेकिन इमोजी गहरे पानी में चले गए इस वजह से तीनों की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों दोस्त इंदौर के चंदन नगर के रहने वाले हैं। पिकनिक मनाने के दौरान हादसों का सिलसिला आए दिन चर्चा होगा विषय बना रहता है।

लेकिन इसके बावजूद भी लोग थोड़े से आनंद के चक्कर में ऐसी जगह पर पिकनिक मनाने के लिए जाते हैं जो की काफी ज्यादा डेंजर रहती है। इस बार हुई झमाझम बारिश की वजह से सारे नदी तालाब सब कुछ भरे हुए हैं। ऐसे में किसी भी स्थान पर जाएं तो पहले उसके बारे में जानकारी ले ले। इस तरह से गहरे पानी में जाकर अपनी जान जोखिम में ना डालें।