महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत वार्ड 82 सुदामा नगर में किया गया पौधारोपण

Author Picture
By Ritik RajputPublished On: August 16, 2023

Indore : आज 16 अगस्त को इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत पौधरोपण किया। आपको बता दे कि, आजादी के अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “मेरी माटी मेरा देश” अभियान शुरू किया है। जिसे लेकर आज इंदौर के वार्ड 82 में सुदामा नगर ई सेक्टर स्थित बाल गोपाल उद्यान अमृत वाटिका में “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के अंतर्गत महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने पौधारोपण किया।

साथ ही महापौर द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि के अवसर पर उनका नमन किया गया तथा पर्यावरण संरक्षण के साथ ही वीरों को नमन करते हुए अमृत वाटिका की मिट्टी लेकर नागरिकों को संकल्प दिलाया। इस दौरान उन्होंने देश के लिए अपने जीवन का बलिदान करने वाले बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा "मेरी माटी मेरा देश" अभियान के तहत वार्ड 82 सुदामा नगर में किया गया पौधारोपण

इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद शानू शर्मा, एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिको द्वारा उद्यान में पौधारोपण किया गया।