इंदौर के मंदिरों में दिखा देशभक्ति का रंग, चंद्रयान की थीम पर सजा अलीजा सरकार का दरबार

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: August 15, 2023

Indore News: आज पूरे देश में 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है 13 तारीख से ही देश भर में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है, जिसमें लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। बता दें कि इस बार हर घर मंदिर हॉस्पिटल स्कूल-कॉलेज सब जगह तिरंगा लहराता हुआ नजर आ रहा है लोगों ने भी प्रधानमंत्री के आह्वान का मान रखते हुए अपने अपने घरों पर तिरंगा लहराया है।


इंदौर में स्वतंत्रता दिवस की धूम अनोखे अंदाज में देखने को मिले शहर में स्कूल कॉलेज और कई आयोजन के साथ ही मंदिर को भी देश भक्ति के रंग में रंगा गया। ऐसे में शहर के पंचकुइया स्थित वीर बगीची में श्रावण सोमवार को चंद्रयान-3 की थीम पर अलीजा सरकार का विशेष शृंगार किया गया।

इसमें अलीजा सरकार राकेट लांचर को अपने हाथों में लिए चांद पर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं गर्भगृह के बाहर इंडिया गेट की प्रतिकृति के साथ ही बाल हनुमान की रंगोली भी भक्तों को खूब लुभा रही थी। इससे पहले भी हनुमान जी को डॉक्टर के रूप में सजाया गया था जिसकी भी काफी ज्यादा चर्चाएं हुई थी।

ऐसे में अब स्वतंत्रता दिवस पर देश भक्ति में रंगे बजरंगबली की तस्वीरें काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बनी हुई है, जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है। गौरतलब है कि सावन का महीना चल रहा है ऐसे में सभी मंदिरों में भारी संख्या में कांवड़ियों की भीड़ देखने को मिल रही है स्वतंत्रता दिवस पर भी कावड़ियों में भी देशभक्ति देखने को मिली हैं।