Sawan 2023: सावन के पवित्र माह में भगवान शंकर के साथ मां पार्वती का भी विशेष आशीर्वाद और स्नेह पाने लिए सोमवार के साथ मंगलवार के दिन मंगला गौरी देवी का व्रत पूरी श्रद्धा और निष्ठा के साथ रखा जाता हैं। सावन के प्रत्येक मंगलवार को मंगला गौरी उपवास रखा जाता हैं। मंगला गौरी के छह उपवास अब तक किए जा चुके हैं। दूसरा उपवास कल यानी 15 अगस्त को किया जाएगा। वहीं विशेष बात यह है कि इस दिन अधिक दर्श अमावस्या तिथि भी है, इसीलिए इस उपवास का महत्व और भी अधिक हो गया है।
जैसा की हम सब जानते हैं कि एक तरफ महागौरी अखंड जहां सौभाग्य का आशीष विवाहित महिलाओं देती तो वहीं दूसरी तरफ पितरों का दान पिंड और तर्पण करने से पितृदोष से निजात मिलेगी। वहीं मंगला गौरी उपवास केवल विवाहित स्त्रियों के लिए ही खास नहीं है बल्कि अविवाहित युवतियों को भी इस व्रत का मनोवांछित फल मिलता है। जानें इस दिन कौन से खास उपायों को करने से दूर होगी शादी-ब्याह में आ रही अड़चनें।
इसी के साथ कई बार ऐसा होता है कि अनगिनत प्रयासों के बावजूद भी शादी-ब्याह पक्का नहीं हो पाता है। वहीं हर संभव प्रयास के बाद भी किसी युवक या युवती के विवाह का योग ही नहीं बन पा रहा हैं। यदि नाता जुड़ने के बाद भी किसी न किसी वजह से रिश्ता टूट जाता है, यह सामान्य घटना नहीं है अपितु जातक की जन्म कुंडली में मौजूद मंगल दोष हैं जिसकी वजह से भी ऐसा हो सकता है।
यदि इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो सावन के मंगला गौरी व्रत रखकर माता महागौरी की असीम कृपा प्राप्त की जा सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिनको मंगला गौरी व्रत वाले दिन किए जाए तो शादी ब्याह में आने वाली तमाम परेशानियां खुद व खुद समाप्त हो जाती है और भगवान शंकर एवं देवी पार्वती जैसी अटूट जोड़ी बन जाती है।
- यदि जातक की जन्म कुंडली में मंगल दोष उत्पन्न हैं जिस वजह से भी विवाह का योग नहीं बन पाता है, तो ऐसे में सावन पावन और पवित्र महीने के सातवें मंगला गौरी उपवास वाले दिन माता पार्वती की पूजा करने के साथ ही सच्चे ह्रदय से ऊं गौरी शंकराय नम: मंत्र का जाप करना आपको अत्यंत शुभ फल देना प्रारम्भ कर देगा।
- मंगला गौरी के उपवास वाले दिन एक मिट्टी का बर्तन लेकर उसे बहते हुए किसी भी पवित्र कुंड या नदी के जल में प्रवाहित करने से विवाह का योग जल्द बन जाता है या फिर जो भी रुकावट विवाह के मध्य आ रही है वह दूर हो जाती है।
- कुंडली में मंगल ग्रह अष्टम घर में होने के बीच भी विवाह में देरी होती है। ऐसे में रोटी बनाते समय गर्म तबे पर ठंडे पानी के बूंद मारने चाहिए। इस उपाय से मंगल दोष तत्काल समाप्त होता है।
- शादी-ब्याह में आने वाली तमाम रुकावटों को दूर करने के लिए मंगला गौरी व्रत वाले दिन महाबली हनुमानजी के पावन चरणों का सिंदूर अपने शीश पर लगाना चाहिए।
- वहीं ग्रहों को अपने अनुरूप बनाने के लिए मंगला गौरी उपवास वाले दिन अपनों को मिष्ठान खिलाना चाहिए। इस उपाय से मंगल दोष से जल्द राहत मिलती है।
- मंगला गौरी व्रत के दिन निर्धन और भूखें गरीब लोगों को मसूर की लाल दाल और लाल रंग के वस्त्र दान करने चाहिए। इस उपाय को करने से कुंडली में उपस्थित मंगल ग्रह को बेहद शक्ति मिलती है।