विश्व हिंदू परिषद इंदौर में 14 अगस्त को 37 स्थानों पर अखंड भारत के कार्यक्रम करेगा

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: August 13, 2023

इंदौर : विश्व हिंदू परिषद इंदौर में 37 स्थानों पर अखंड भारत के कार्यक्रम करेगा। बजरंग दल सयोंजक प्रवीण दरेकर,प्रचार प्रमुख गन्नी चौकसे ने बताया कि हम सभी सनातनी मानते हैं कि भारत की धरती पुनः अपने स्वरूप को प्राप्त करेगी और भारत पुनः विश्व गुरु बनने का सपना साकार होगा।


आवश्यकता है वर्तमान भारत के सभी प्रदेशों में निवास करने वाले हिंदू निवासी एकजुट होकर शक्तिशाली,खुशहाल,विकासशील, रामराज्य के मार्ग पर चले।
विश्व हिंदू परिषद द्वारा शहर के अनेकों स्थानों पर अखंड भारत के कार्यक्रम होंगे शाम को मालवा मिल चौराहे पर अखंड भारत का कार्यक्रम सभा के रूप में होगा।

बजरंग दल के हजारों कार्यकर्ता समाज प्रमुख ओर मोहल्ला स्तर पर रहवासियों के साथ अखंड भारत का संकल्प लेंगे। अखंड भारत के साप्ताहिक कार्यक्रमों में युवा पीढ़ी एवं विद्यार्थियों को परिषद के पदाधिकारी बताएंगे कि भारत का मानचित्र पहले कैसा था भारत की सीमाएं कहां तक थी अब कहा तक बची है कई स्थानों पर बहनों एवम मातृशक्ति द्वारा अखंड भारत के मानचित्र की रंगोली बनाई जाएगी।

गन्नी चौकसे
विश्व हिंदू परिषद प्रचार प्रमुख इंदौर विभाग
9827574124