इंदौर के भंवरकुआं क्षेत्र में बड़ा धमाका, 4 लोग घायल, आसपास के घरों के टूटे शीशे

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: August 12, 2023

Indore News: इंदौर के भंवरकुआं क्षेत्र में शनिवार को अचानक उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक तेज आवाज आई। दरअसल, भंवरकुआं क्षेत्र में मौजूद ट्रांसपोर्ट नगर में गाड़ियों की कटिंग का कार्य किया जाता है। ऐसे में शनिवार को गैस का टैंकर काटा जा रहा था।


जिसमें पहले से ही गैस मौजूद थी जिसकी वजह से बड़ा धमाका हुआ। जिसकी गूंज तकरीबन 1 किलोमीटर तक सुनाई दी। धमाका इतना तेज था कि आसपास मौजूद घरों के खिड़कियों के कांच तक टूट गए। इस धमाके में 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।

इस घटनाक्रम को लेकर बताया जा रहा है कि टैंकर में गैस बच जाने के कारण इस तरह का धमाका हुआ। गनीमत यह रही की इस धमाके से किसी को ज्यादा चोट नहीं आई। धमाका इतना तेज था कि लोग फौरन घटना स्थल पर पहुंचे। जिस तरह से आवाज आई लोगों ने सोचा कि कोई बड़ी घटना घट गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।