Numerology 12 August : इन राशि वाले जातकों को बिजनेस में होगा जबरदस्त मुनाफा, मिलेंगे नए प्रोजेक्ट, आर्थिक स्थिति में होगा सुधार

Simran Vaidya
Published on:

Numerology 12 August : अंक राशिफल एक बेहद महत्वपूर्ण ज्योतिष शास्त्र है, जिसके माध्यम से हम जानेंगे आज 12 अगस्त दिन शनिवार का राशिफल, वहीं अंकों के जरिए हर मनुष्य उसके फ्यूचर को जानने की कोशिश करता रहता हैं। आज हमारे साथ क्या घटित होने वाला हैं और क्या नहीं। अंक ज्योतिष की दुनिया में जातक के जन्म दिनांक का आंकलन किया जाता हैं। जिसके परिणामस्वरूप ज्ञात होता हैं कि मूलांक का अध्ययन हमारे जन्म दिनांक को जोड़ कर किया जाता हैं। जिससे इस विषय का बोध होता हैं कि आज जातकों का दिन कैसा रहेगा। उनका भाग्य साथ देगा या नहीं।

इसी के साथ अंक ज्योतिष को पढ़कर आप अपनी रोजमर्रा की आदतों में थोड़ा बहुत हर संभव प्रयास करने की कोशिश करेंगे। वहीं आप योजनाओं को पूरा करने में कामयाब होंगे भी या नहीं इस विषय का ज्ञात होगा। चलिए फिर आज जानते हैं कि हमें किस तरह के चैलेंजेस का सामना करना पड़ेगा। आइए फिर बात करते हैं उन खास 3 मूलांकों की जिनके जीवन में आज कुछ नया घटित होने वाला हैं।

मूलांक 3

आज मूलांक 3 वाले जातकों का पूरा समय आज ऑफिस में और इससे संबंधित कार्यों में व्यतीत होने वाला है। आपको कर्यभार अधिक संभालना पड़ सकता हैं। किसी से की गई बिना वजह अनबन आपके व्यक्तित्व को ख़राब कर सकती हैं। आपके सामने कई चैलेंजेस आने वाले हैं जिसके चलते खुद को साबित करना पड़ेगा। आज का समय थोड़ा मुश्किल भरा बीतेगा। थोड़ा धैर्य बना कर रखें। धर्म कर्म के कामों में बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लेंगे। आपके घर आंगन धन की आवक जल्द शुरू होगी।

मूलांक 5

मूलांक 5 वाले जातकों के लिए आज का दिन आपका बेहद शुभ रहने वाला हैं। अपनी वाणी पर थोड़ा संयम जरूर रखें। आपके शब्द किसी को आहत कर सकते हैं। लंबे समय से किसी के साथ चल रहा मन मुटाव आज समाप्त होने वाला हैं। इन मूलांक वाले जातकों को शिक्षा के क्षेत्र में तरक्की होने के आसार बन रहे हैं। अपने पार्टनर को शादी का प्रपोजल दे सकते हैं। जिससे आप दोनों के रिश्ते को नया मुकाम मिलेगा। प्रेम संबंधों में बड़ी सफलता हाथ लग सकती हैं। जिससे आपके घर में सब खुश रहेंगे।

मूलांक 7

मूलांक 7 वाले जातकों का आज का समय कठिन परिश्रम करने में गुजरेगा। आज आपकी मेहनत जरूर रंग लाएगी। आपकी आर्थिक स्थिति में जबरदस्त बदलाव देखने को मिलने वाला हैं। आज आपकी पर्सनालिटी से लोग ख़ासा प्रभावित होंगे। जॉब में वरिष्ठ अधिकारी के एप्रिसिएशन से आपके जीवन को एक नई रफ़्तार मिलेगी। आपकी लगभग सभी चिंताए समाप्त हो जाएगी। आज आपका मन प्रसन्नता से भरा रहेगा। आपका भाग्य आपको पूरी तरह से नए प्रोजेक्ट दिलाने वाला सिद्ध होगा।