Jio ला रहा देश का सबसे सस्ता 5G Phone! इतनी कम कीमत में मिलेंगे ये फीचर्स

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: August 11, 2023

New 5G Jio Phones : देश की जानी मानी कंपनी रिलायंस जिओ अपने शानदार सस्ते रिचार्ज प्लान के लिए पसंद की जाती है। लेकिन अब जिओ भारतीय बाजार में जल्द ही अपने सबसे सस्ते 5G फोन भी मार्केट में उतारने जा रहा है इसको लेकर काफी ज्यादा चर्चाएं हो रही है। हालांकि अभी तक रिलायंस की तरफ से अपने मोबाइल फोन को लेकर कोई भी ऑफिस से ली जानकारी सामने नहीं आई है।


लेकिन जिस तरह से मिल गया रिपोर्ट और अफवाह चल रही है ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही जिओ भारतीय बाजार में अपने सस्ते 5G फोन लाकर धमाल मचाने को तैयार है। मिली जानकारी के अनुसार जियो के ये 5G फोन शानदार स्क्रीन के साथ अब बड़ी लोंग टाइम बैटरी के साथ में मार्केट में आने वाले हैं। अभी तक जियो के फोन की कीमत भी सामने नहीं आई है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फोन देश के सबसे सस्ते भाई कौन हो सकते हैं।

लीक्स की मानें तो फोन में HD+ रिजॉल्यूशन के साथ 6.5-इंच का डिस्प्ले मिलेगा. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 SoC पर चलेगा. इसको 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में डुअल कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें 13MP प्राइमरी सेंसर और सामने की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा हो सकता है।