इंदौर में बिजली खपत को कम करने के उददेश्य से शहर में लगाए गए 80 हजार से अधिक एलईडी लाईट

Deepak Meena
Published on:
इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा निगम विद्युत विभाग व एमपीईबी विभाग के अधिकारियो के साथ महापौर सभाकक्ष में बैठक ली गई। बैठक में विद्युत प्रभारी जीतु यादव, अपर आयुक्त मनोज पाठक, अधीक्षण यंत्री राकेश अखण्ड, एमपीईबी के संचालक तकनीकी सचिन तलेवार, मुख्य अभियंता  सीताराम वमनके, मनोज शर्मा, योगेश आठनेर व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
महापौर भार्गव ने कहा कि नगर निगम इंदोर द्वारा नागरिको को मुलभूत सुविधाऐं देने के साथ ही शहर में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के क्रम में शहर में बिजली की खपत को कम करने के उददेश्य से शहर में 80 हजार से अधिक एलईडी लाईट लगाने का कार्य किया गया है।  इसके साथ ही शहर में लगाई गई स्ट्रीट लाईट में एमपीईबी के माध्यम से कि गई केबल वायरिंग के परिणाम स्वरूप शहर में 17500 से अधिक स्ट्रीट लाईट दिन में भी अनावश्यक रूप से चालू रहने के कारण लॉस ऑफ एनर्जी होकर विद्युत खपत हो रही है, इसको दृष्टिगत रखते हुए, आज एमपीईबी विभाग के अधिकारियो के साथ बैठक ली गई है।
इसके साथ ही महापौर भार्गव द्वारा शहर के प्रमुख मार्गो के साथ ही चौराहो के लेफट टर्न व चौराहो के सौन्दर्यीकरण में बाधक विद्युत डीपी व विद्युत पोल के शिफटींग करन, शहर के विभिन्न स्थानो पर लगी विद्युत डीपी के ढक्कन नही होने व कवर नही होने से सुंदरता के साथ ही सुरक्षा को देखते हुए, डीपी को कवर करने तथा विद्युत डीपी के नीचे तथा आस-पास में पर्याप्त सफाई व्यवस्था के संबंध में भी एमपीईबी के अधिकारियो से चर्चा की गई।
इसके साथ ही नगरीय क्षेत्र में सम्मिलित 29 गांव में स्ट्रीट लाईट व अन्य प्रकाश व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई, साथ ही इंदौर को सोलर सीटी बनाने के उददेश्य से शहर के 85 वार्डो की 85 कालोनियों को सोलर एनर्जी से जोडने के संबंध में भी चर्चा की गई, इस संबंध में एमपीईबी के अधिकारियो ने बताया कि शासन निर्देशानुसार रहवासी क्षेत्र में सोलर पैनल लगाने पर सब्सीडी का भी प्रावधान है तथा इस हेतु आसान नियम भी बनाये गये है ताकि अधिक से अधिक सोलर पैनल का उपयोग किया जा सके, साथ ही एमपीईबी द्वारा इस हेतु एजेंसी भी नियुक्त की गई है।
इस संबंध में एमपीईबी के वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा स्ट्रीट लाईट के दिन में भी चालू रहने पर अधीनस्थ अधिकारियो को आगामी 10 दिन में निगम की विद्युत विभाग की टीम के साथ ऐसे 17500 स्ट्रीट लाईट के सर्वे कर केबल वायरिंग तथा संधारण कार्य हेतु एस्टीमेंट तैयार करने के संबंध निर्देश दिये गये।  इसके साथ ही निगम अधिकारियो के साथ सर्वे उपरांत समस्या का समाधान करने के भी निर्देश दिये गये। साथ ही निगम व एमपीईबी विभाग की आगामी 1 माह बाद पुनः संयुक्त बैठक कर शहर विकास कार्यो में आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित की जा सके।