Indore: माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी की मंशानुसार मध्यम वर्गीय परिवारो को आवास उपलब्ध कराने हेतु, योजना क्रमांक 136 निरंजनपुर में नवनिर्मित अमलतास परिसर में निश्चित दर (16 लाख) पर, लॉटरी सिस्टम से 1BHK के 672 फ्लैट्स के विक्रय हेतु इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा आवास मेले का आयोजन किया जाना है। आज प्राधिकरण अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा जी ने अधिकारियों के साथ अमलतास परिसर का निरिक्षण कर, फ्लेट्स की जानकारी प्राप्त करने आये आगन्तुकों से चर्चा की एवं उनकी अपेक्षाओं को जाना।
