Indore News: रिटायर्ड बैंक अधिकारी के बंगले पर CBI का छापा, लगे हैं ये गंभीर आरोप

Deepak Meena
Published on:

Indore Breaking News: शुक्रवार को इंदौर के बसंत बिहार इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब अचानक दिल्ली की सीबीआई टीम छापेमारी करने के लिए पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से आए तीन अधिकारियों में स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर एक बंगले पर छापा मार कार्रवाई को अंजाम दिया।

इस कार्रवाई के दौरान किसी को भी बंगले से बाहर जाने और अंदर आने की अनुमति नहीं थी। बता दें कि, इंदौर के बसंत बिहार इलाके में शुक्रवार को सुबह सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी के बंगले पर सीबीआई द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर छापेमाग कार्रवाई को अंजाम दिया। अचानक हुई इस तरह की कार्रवाई देख आस-पड़ोस के लोग भी हैरान रह गए।

जहां पर इस छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। वह बंगला सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी ओम प्रकाश व्यास का है। बता दें कि, खबर लिखे जाने तक CBI की सर्चिंग कार्रवाई जारी थी बताया जा रहा है कि सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी और उनकी पत्नी इस कार्रवाई के दौरान बंगले में ही मौजूद है।

इतना ही नहीं सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी की एक बेटी विदेश में पढ़ती है तो एक मुंबई में। जानकारी के अनुसार ओम प्रकाश व्यास बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत थे, सेवानिवृत्त होने के बाद से बसंत विहार में रह रहे थे। बताया जा रहा है कि बैंक अधिकारी पर करोड़ों रुपए के घोटाले का आरोप। इतना ही नहीं उनके नाम पर कई महंगी प्रॉपर्टी अभी है। इस संबंध में ही सीबीआई द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।