MP News: चुनावी साल में किसानों की बल्ले-बल्ले, अब मिलेगी 6 हजार रुपए की निधि, प्रति वर्ष खाते में आएंगे 12 हजार

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: August 11, 2023

MP News: शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग संपन्न हुई। इस दौरान कई बड़े ऐलान किए गए। जिसमें किसानों को बड़ा तोहफा प्रदेश की सरकार द्वारा दिया गया है। बता दें कि, केंद्र की मोदी सरकार द्वारा साल में तीन किस्तों में 6000 किसान सम्मन निधि के रूप में करोड़ों किसान को दिए जाते हैं।


जिसकी अब तक 14 किस्त किसानों के खाते में आ चुकी है। इतना ही नहीं राज्य सरकार द्वारा भी 4000 सालाना किसानों को दो किस्त के रूप में दिए जाते हैं। ऐसे में अब राशि में वृद्धि करने का ऐलान कर दिया गया है। अब 4000 नहीं सालाना किसानों को तीन किस्त के रूप में 6000 दिए जाएंगे। इसके साथ ही किसानों को अब 1 साल में 12000 मिलेंगे।

कैबिनेट मीटिंग में बहनों के बाद अब भैया को भी 1000 प्रति महीना दिया जाएगा। इसको लेकर खुद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा जानकारी साझा की गई है। गौरतलाप है कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाडली बहना योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत प्रदेश की एक करोड़ से ज्यादा बहनों को 1000 प्रति माह दिए जा रहे हैं, जिसकी अब तक तीन के डल चुकी है। इसके अलावा इसके अलावा पंचायत सचिवों को सातवां वेतनमान देने का निर्णय लिया गया हैं। 37 नए सीएम राय स्कूल खोलने पर भी चर्चा की गई है।