ओरिएंट इलेक्ट्रिक के ‘ओरिएंट लाइट्स अप इंडिया’ अभियान ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन को तिरंगे के रंगों में रोशन किया

Author Picture
By Ritik RajputPublished On: August 11, 2023

India, 2023 : ओरिएंट इलेक्ट्रिक, जो कि 2.8 बिलियन डॉलर विविधीकृत सीके बिरला ग्रुप का अंग है, ने अपने ‘ओरिएंट लाइट्स अप इंडिया’ अभियान के अंतर्गत भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन को तिरंगे के रंग में जगमगाया है। कंपनी ने देश में ही विकसित फसाड लाईटिंग समाधानों का उपयोग कर इस स्टेशन को रोशन किया, जिनमें रौशनी के स्तरों, रंगों, और इफेक्ट्स को कंट्रोलर्स के माध्यम से प्रोग्राम किया जा सकता है।

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन मध्य प्रदेश का पहला विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन है, जिसे सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मोड के तहत पुनर्विकास किया गया था। इस स्टेशन के पास विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ सभी प्लेटफार्मों की कनेक्टिविटी के साथ पहला केंद्रीय समागम है। स्टेशन को रोशन करने के लिए लगभग 2500 सिंगल चिप आरजीबीडब्ल्यू एलईडी के साथ-साथ 1,000 मीटर आरजीबी स्ट्रिप का इस्तेमाल किया गया है।

ओरिएंट इलेक्ट्रिक के 'ओरिएंट लाइट्स अप इंडिया' अभियान ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन को तिरंगे के रंगों में रोशन किया

ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड के एग्ज़िक्यूटिव वाईस प्रेसिडेंट, पुनीत धवन ने कहा, ‘‘हमें इस विश्वस्तरीय स्टेशन को तिरंगे की थीम में रोशन करने पर गर्व है, जो भारतीय रेलवे के उज्जवल भविष्य का प्रतीक है। हमें उम्मीद है कि यह एक अद्वितीय विज़ुअल अनुभव प्रदान करेगा और देशभक्ति की भावना के साथ नाईट टूरिज़्म को बढ़ावा देगा। भारत में फसाड लाईटिंग के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी होने के नाते हम देश में प्रतिष्ठित भवनों और स्थलों को फसाड लाईट्स से रोशन करने के लिए संबंधित सरकारी संस्थाओं के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। ध्यान देने वाली बात है कि फसाड लाईटिंग परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए गहरी तकनीकी विशेषज्ञता और वास्तु के डिज़ाईन की समझ होनी जरूरी है। लाईट फिक्सचर्स, रंगों और इफेक्ट्स का सही तालमेल किसी भी भवन या संरचना के स्टाईल और कैरेक्टर को उभार सकता है, और ऐसा आकर्षक डिस्प्ले उत्पन्न कर सकता है, जो आगंतुकों का ध्यान अपनी ओर खींच ले। हमने फसाड लाईटिंग में डिज़ाईन की निपुणता का विकास कर लिया है ताकि हम अपने ग्राहकों को बेहतरीन प्रोजेक्ट, इनोवेशन और अनुभव प्रदान कर सकें।

ओरिएंट इलेक्ट्रिक ने भारत में कई और मशहूर भवनों को तिरंगे के रंगों में रोशन किया है, जिनमें नई दिल्ली में रेल भवन, बड़ोदा हाउस और त्रावणकोर हाउस; वाराणसी में वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन; कानपुर में गंगा बैरेज; पॉन्डिचेरी में भारती पार्क; बरेली जंक्शन रेलवे स्टेशन और लेह में लेह मेन गेट, शांति स्तूप, और महाबोधि इंटरनेशनल मेडिटेशन सेंटर शामिल हैं। कंपनी ने रोशन हुए इन खूबसूरत स्थानों को ‘लाईटस्टॉलेशंस’ नाम दिया है।

ओरिएंट इलेक्ट्रिक के पास विस्तृत फसाड लाईटिंग समाधान, जैसे एलईडी लीनियर प्रोफाईल, स्पॉटलाईट्स, प्रोजेक्टर्स, अपलाईटर्स, अंडरवाटर लाईट्स, कंट्रोलर्स एवं अन्य एक्सेसरीज़ उपलब्ध हैं।