Numerology 11 August : इन मूलांक वाले जातकों के हाथ लगेगी कोई बड़ी डील, होगा तगड़ा धनलाभ, नौकरी में मिलेगा प्रमोशन

Simran Vaidya
Published on:

Numerology 11 August : राशिफल का हमारे जीवन पर बहुत महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता हैं। फिर चाहे वो अंक ज्योतिष हो दैनिक राशिफल। वहीं अंक ज्योतिष की दुनिया में जातक के जन्म दिनांक का आंकलन किया जाता हैं। जिसके परिणामस्वरूप गुमेन ज्ञात होता हैं कि मूलांक का अध्ययन हमारे जन्म दिनांक को जोड़ कर किया जाता हैं। जिससे इस विषय का बोध होता हैं कि आज जातकों का दिन कैसा रहेगा। उनका भाग्य साथ देगा या नहीं। इसी के साथ अंक ज्योतिष को पढ़कर आप अपनी रोजमर्रा की आदतों में थोड़ा बहुत हर संभव प्रयास करने की कोशिश करेंगे। वहीं आप योजनाओं को पूरा करने में कामयाब होंगे भी या नहीं इस विषय का ज्ञात होगा। चलिए फिर आज जानते हैं कि हमें किस तरह के चैलेंजेस का सामना करना पड़ेगा। आइए फिर बात करते हैं उन खास 3 मूलांकों की जिनके जीवन में आज कुछ नया घटित होने वाला हैं।

मूलांक 2

मूलांक 2 वाले जातकों की रूचि आज अध्यात्म की और अधिक रहेगी। जिसके चलते आप सामाजिक कार्यों में कुछ ज्यादा दिलचस्पी दिखाएंगे। साथ ही समाज में आपके नाम का जमकर प्रचार प्रसार होगा। आज आपको थोड़ा ध्यान अपनी सेहत पर भी देना होगा, नहीं तो आप बीमार पड़ सकते हैं। ज्यादा भागदौड़ न करें, समय समय पर अपने स्नेहीजनों से भेंट या मुलाक़ात करते रहें। आपकी तरक्की के लिए कारगर सिद्ध हो सकता हैं।

मूलांक 4

मूलांक 4 वाले जातकों के लिए आज का दिन प्रसन्नता से भरा रहने वाला हैं। आज आप जिस कार्य की कल्पना करेंगे, वो कार्य आपका मिनटों में पूर्ण हो जाएगा। आज आप कहीं बाहर जाने का प्लान बना सकते हैं। भविष्य में क्या होगा क्या नहीं इसकी परवाह किए बिना अपना फैसला लें। सब कुछ ईश्वर के भरोसे छोड़ दें। अपना ध्यान केवल आने वाली चीजों पर लगाए रखें।

मूलांक 6

मूलांक 6 वाले जातकों के लिए आज का समय शेयर मार्केट में मुनाफा दिलाने वाला सिद्ध होगा, परन्तु सोच समझकर ही निवेश करें, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता हैं। आपको अपना ध्यान कारोबार के विकास को मद्देनजर रखते हुए हर एक योजना पर ध्यान देना अनिवार्य हैं। बिजनेस में तरक्की के लिए नए पहलू से इसकी शुरुआत करें। आपको बड़ी सफलता हाथ लगने वाली हैं।