देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक एसबीआई पर हाल ही में आरबीआई ने करोड़ो रुपए का जुर्माना लगाया है। बताया जा रहा है कि 16 मार्च को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार एसबीआई ने कुछ रेगुलेटरी कंप्लाएंस पूरा नहीं किया था जिसकी वजह से यह पेनाल्टी लगाई गई है। 15 मार्च 2021 को आरबीआई द्वारा एक आर्डर जारी किया गया जिसमें यह पेनाल्टी लगाई है।
उन्होंने अपने प्रेस रिलीज में बताया कि यह पेनाल्टी रेगुलेटरी कंप्लाएंस ना मानने की वजह से लगाई गई है। जानकारी के अनुसार, ये जुर्माना बैंक नियमन कानून के कुछ प्रावधानों और कमीशन के रूप में बैंक कर्मचारियों को पारितोषिक के भुगतान को लेकर जारी स्पष्ट निर्देशों के उल्लंघन को लेकर लगाया गया है। इसके लेकर आरबीआई ने कहा है कि कार्रवाई नियामकीय अनुपालन में कमी को लेकर है।
ये है पूरा मामला –
आरबीआई ने ये बताया है कि 31 मार्च 2017 और 31 मार्च 2018 को बैंक के फाइनेंशियल पोजीशन की जांच हुई है। जिसमें आरबीआई ने रिस्क असेसमेंट रिपोर्ट की भी जांच की गई है, जिसके बाद रिजर्व बैंक ने एसबीआई से पूछा कि वह अपने कर्मचारियों को दिए जाने वाले कमीशन को एक्सप्लेन करे। लेकिन बैंक ने जो जवाब दिया RBI उससे संतुष्ट नहीं हुआ। इसके बाद RBI ने उस पर पेनाल्टी लगाई है।
इस सेक्शन के तहत लगा है जुर्माना –
बता दे, रिजर्व बैंक ने बैंकिंग रेग्युलेशन ऐक्ट 1949 के सेक्शन 10 (1) (b) (ii) के उल्लंघन और कर्मचारियों को कमिशन के रूप में पारिश्रमिक भुगतान संबंधी गाइडलाइन की अनदेखी के कारण एसबीआई पर 2 करोड़ का जुर्माना लगाया है।