खुशखबरी! जिन लाडली बहनों को अभी तक 1000 रुपए नहीं मिले उन्हें CM शिवराज इस दिन देंगे 2000 रुपए

Shivani Rathore
Published on:

Ladli Bahena Yojna  : मध्यप्रदेश की महिलाओं से जुडी एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। जी हां, आपको बता दे कि प्रदेश की लाड़ली बहनों को सीएम शिवराज सिंह चौहान की योजना के अंतर्गत हर महीने मिलने वाली 1000 रुपए की राशि जिन लाड़ली बहनों को नहीं मिली है उनके लिए यह खबर बड़े काम की है। दरअसल, प्रदेश में इन दिनों लाड़ली बहना योजना को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है। हर तरह सीएम शिवराज की इस योजना के चर्चे सुनाई दे रहे है। ऐसा लगातार पिछले तीन महीने से देखा जा रहा है।

महिलाओं को मिल रही आर्थिक मजबूती

वहीं दूसरी ओर आज प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों के खाते में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा दौरे के दौरान तीसरी क़िस्त अंतरित की है, जिसके तहत प्रदेश की सभी महिलाओं को एक हजार रुपए प्रतिमाह दिए जा रहे है। इस योजना से सभी वर्ग की महिलाओं को आर्थिक रूप से सहायता मिल रही है। ऐसे में आपने देखा होगा कई सारी ऐसी महिलाएं भी प्रदेश में बाकी है जिन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। तो अगर आप भी इनमें शामिल है तो इस खबर को आखिरी तक पूरा पढ़िए…

दो महीनों का पैसा मिलेगा एक साथ

गौरतलब है कि प्रदेश की महिलाओं के खाते में हर महीने की 10 तारीख को 1000 रुपए सीएम शिवराज द्वारा डाले जाते है। परन्तु इसके बावजूद कई महिलाओं के खाते में अभी तक 1000 रुपए नहीं आये है ऐसी महिलाओं को अब शिवराज सरकार एक साथ 2000 रुपए दिए जाने की योजना बना रही है।

1.25 करोड़ बहनों को मिलेगा इसका लाभ

वहीं आंकड़ों की बात की जाए तो लगभग 1.25 करोड़ बहनों को इस योजना के तहत खाते में प्रतिमाह 1 हजार रूपए खाते में ट्रांसफर किए जा रहे है साथ ही जिन महिलाओं को दूसरी किस्त के 1000 रूपए नहीं मिल पाएं हैं, ऐसी लाड़ली बहनों के खाते में दूसरी और तीसरी किस्त मिलाकर 2000 रुपए ट्रांसफर किये जाएंगे।

10 अगस्त तक कर सकेंगे दूसरे चरण का आवेदन

10 अगस्त तक कर सकेंगे दूसरे चरण का आवेदन

गौरतलब है कि प्रदेश की जो भी लाड़ली बहना अपना आवेदन करने से चूक गई थी उनके लिए शिवराज सरकार ने एक बार फिर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरू किया है जो दूसरे चरण के लिए 20 अगस्त तक जारी रहेगी। इस दूसरे चरण की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान 21 से 23 वर्ष की महिलाएं भी आवेदन कर सकेगी।