नई दिल्ली: साउथ इंडियन फिल्मों से अपने करियर क शुरुआत करने वाले एक्टर सोनू सूद ने आज बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक तरफ़ा पहचान और लोगों के दिलो में अपनी जगह बना ली है, जब कोरोना महामारी से देश के लोग लड़ रहे थे उस समय जरूरतमंद लोगो की मदद के लिए आगे आने वाले व्यक्ति सोनू ही थे, सोनू सूद के इस दुःख की घड़ी में लोगों की मदद करने वाले रूप को लेकर उन्हें रियल लाइफ हीरो का टैग मिला है।
बता दें कि लॉकडाउन के बाद से ही सोनू ने न जाने कितने लोगो क मदद की है और अभी कर रहे है, देश के किसी भी कोने से जब सोनू से मदद मांगी जाती है तो सबसे पहले उस व्यक्ति की मदद के लिए सोनू आगे आते है। सोनू के इस काम से आज देश में उनकी एक अलग ही पहचान बन चुकी है। आज एक बार फिर सोनू ने सोशल मिडिया पर एक ट्वीट शेयर करते हुए अमीरों पर तंज कसा है।
सोनू ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक ट्वीट शेयर किया जो बहोत से लोगों को तो पसंद आया लेकिन कइयों ने इस नापसंद रहा है क्योंकि कई समय से सोनू सूद ने अमीरों से गरीबों मदद करने की बात कही है लेकिन फिर भी कोई आगे आने को तैयार नहीं है जिसके लिए सोनू ने इस बार ट्वीट के जरिये अमीरों को घेरा है।
क्या है सोनू का ट्वीट-
सोनू ने अपने इस ट्वीट में लिखा है कि ‘दुनिया में दो तरह के गरीब हैं, एक जो हालातों से हैं और दूसरे जो इन गरीबों की मदद नहीं कर पाए, यह दूसरे वाले पहले वालों से बड़े गरीब हैं।’ सोनू का ये ट्वीट उन लोगो के लिए जवाब साबित होगा जो सक्षम होने के बाद भी गरीबों की मदद के लिए आगे नहीं आते है। सोनू का यह ट्वीट उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है, आज मंगलवार की सुबह सोनू ने अपने ट्वीटर पर ये ट्वीट शेयर किया था तबसे अभी तक हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है।