सीमा हैदर-सचिन मीणा की Love Story पर बनाई जाएगी फिल्म

Deepak Meena
Published on:

Seema Haider-Sachin Meena Love Story: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर अब काफी ज्यादा पॉपुलर हो चुकी है। आए दिन सीमा हैदर और उनके अलावा सचिन मीणा से जुड़ी जानकारियां चर्चाओं का विषय बनी रहती है। लोगों के बीच में भी दोनों के लव स्टोरी काफी ज्यादा पॉपुलर हो चुकी है। ऐसे में अब खबर आ रही है कि जल्द ही सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी पर फिल्म बनने जा रही है।

जानकारी के लिए बता दें कि, कुछ दिनों पहले ही खबर आई थी कि सचिन और सीमा को जानी फायरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित जानी ने फिल्म में काम करने का ऑफर दिया था। हालांकि सीमा और सचिन ने फिल्म में काम करने को लेकर अपनी तरफ से कोई भी रजामंदी जाहिर नहीं की थी।

लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि अमित जानी सीमा और सचिन को लेकर जल्द ही फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसका नाम कराची to नोएडा होने वाला है। इस फिल्म की जानकारी सामने आने के बाद से ही सीमा हैदर और सचिन एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही कराची टू नोएडा फिल्म का थीम सॉन्ग लांच होने वाला है।

बताया जा रहा है कि सीमा हैदर ने भी अब फिल्म में काम करने के लिए हां कर दी है। आपने सुना ही होगा कि कुछ सालों पहले राजस्थान के उदयपुर में रहने वाले एक दर्जी की दिनदहाड़े दुकान में घुसकर तेजी से हत्या कर दी गई थी। दर्जी कन्हैया लाल की हत्या पर बनने वाली फिल्म के ‘अ ट्रेलर मर्डर स्टोरी’ में सीमा हैदर RAW एजेंट का किरदार निभाती हुई नजर आएगी।

मिली जानकारी के अनुसार सीमा हैदर जानी फायरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस की टीम से मिल भी चुकी है। सीमा इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड है यही कारण है कि उन्होंने प्रोडक्शन हाउस की टीम के आशीर्वाद भी लिए बताया जा रहा है कि फिलहाल फिल्म में काम करने के लिए उन्हें केवल यूपी एटीएस की ओर से इजाजत मिलने का इंतजार है।