हालांकि फिल्म अभी सिनेमाघरों में लगी भी नहीं है। लेकिन इससे पहले इस फिल्म को लेकर कई विवाद सामने आए हैं और तो और सेंसर बोर्ड को फिल्म में कई बड़े काट छांट भी करना पड़े हैं। ऐसे में फिल्म को अब रिलीज करने की परमिशन तो मिल चुकी है।
लेकिन फिल्म से जुड़े विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। बता दें कि, ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 विवादों का सामना कर रही है। ऐसे में अब फिल्म रिलीज से पहले एक और विवाद सामने आया है। दरअसल, फिल्म की शूटिंग 12 ज्योतिर्लिंगों में से महाकाल की नगरी में भी हुई है।
ऐसे में अब खबर आ रही है कि फिल्म में दिखाए गए एक सीन को लेकर महाकाल मंदिर के पुजारियों ने प्रोड्यूसर को नोटिस भेजा है, जिसके बाद एक बार फिर अक्षय कुमार की फिल्म चर्चाओं में आ गई है। दरअसल फिल्म के ट्रेलर में एक सीन ऐसा आता है कि भोलेनाथ को कचोरी खरीदते हुए दिखाया जाता है।
बता दें कि इस सिम पर अब महाकाल मंदिर के पुजारियों ने आपत्ति जताई है और प्रड्यूसर को नोटिस थमा दिया है फिल्म शुक्रवार को रिलीज होना है लेकिन इससे पहले फिल्म से जुड़े विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। नोटिस थमा ने के साथ ही कलेक्टर की जनसुनवाई में जाकर फिल्म को उज्जैन में रिलीज करने का विरोध भी दर्ज कराया है।
इस पूरे मामले को लेकर महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि देवी स्थलों पर फिल्म बनाना अच्छी बात है। लेकिन भगवान को किसी भी रूप में प्रदर्शित करना यह गलत है। फिल्म बनाते समय फिल्म बनाने वालों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि धर्म को मानने वाले लोगों की आस्था को ठेस नहीं पहुंचे।
फिल्म में भगवान भोलेनाथ को कचोरी खरीदते हुए दिखाया गया है इससे भगवान भोलेनाथ के भक्तों की आस्था आहत हुई है। उन्होंने आगे बताया कि वकील अभिलाष व्यास के माध्यम से फिल्म निर्देशक अमित रॉय, निर्माता विपुल शाह, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, अभिनेता अक्षय कुमार के साथ ही सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी को भी नोटिस भेजा है। साथ ही मांग की है कि, फिल्म निर्माता फिल्म से महाकाल मंदिर में शूट किए गए दृश्य हटाएं और हमसे 24 घंटे में सार्वजनिक रूप से माफी मांगे।