Uddhav Shiv Sena will contest MP assembly elections: मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है. जिसकी तैयारियों में अभी से ही राजनीतिक पार्टियां लग गई है. लेकिन इस बार MP में होने वाले विधानसभा चुनाव काफी कशमकश भरे होने वाले हैं दरअसल, कांग्रेस-बीजेपी के अलावा इस बार दूसरे दल भी मध्यप्रदेश में सत्ता में आने के लिए तैयारियों में जुटे हैं.
आम आदमी पार्टी पहले ही सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की जानकारी दें चुकी है. तो वहीं इस बारअसदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन(AIMIM) और बीएसपी भी चुनावी मैदान में उतरेंगे. अब इस सब के बीच उद्धव ठाकरे के गुट की शिवसेना ने भी बड़ा ऐलान मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कर दिया है.
उद्धव ठाकरे की शिव सेना भी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में 200 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. इस बात की जानकारी हल ही में छतरपुर आए शिव सेना के प्रदेश-उपाध्यक्ष पप्पू तिवारी ने कहते हुए दावा किया है कि उनकी पार्टी के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी को निर्देश दिया है कि वह उम्मीदवार उतारने की तैयारी करें. यदि ऐसा होता है तो मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-बीजेपी को कड़ी चुनौती मिलने वाली है.
इस बार मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के दिग्गज अभी से ही प्रदेश में दौरा करते हुए नजर आ रहे हैं. शिव सेना स्वास्थ्य, शिक्षा, बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी. इसके साथ ही डिजिटल स्कूल बनाए जाएंगे और जगह-जगह मोहोल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे. साथ ही युवाओं को रोजगार के लिए आसान लोन और रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा.