पाकिस्तान : कराची से रावलपिंडी जा रही ट्रेन पटरी से उतरी, 33 की मौत, 80 घायल

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: August 6, 2023

Karachi: रविवार को पाकिस्तान में एक दर्दनाक ट्रेन हादसा हो गया जिसमें अब तक 33 लोगों की जान जाने की खबर सामने आई है। इतना ही नहीं 80 से ज्यादा लोग इस हादसे में घायल भी हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बता दें कि, कराची से रावलपिंडी जा रही हजारा एक्सप्रेस की 10 बोगियां पटरी से उतर गई जिससे यह बड़ा हादसा हुआ।


मिली जानकारी के अनुसार या हादसा शहजादपुर और नवाब शाह के बीच स्थित सहारा रेलवे स्टेशन के समीप हुआ। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन कराची से पाकिस्तान के पंजाब जा रही थी। इस हादसे में घायल हुए लोगों को नजदीकी नवाब शाह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है सभी का उपचार चल रहा है कुछ लोग गंभीर रूप से भी हादसे में घायल हुए हैं।

इस पूरे हादसे के बारे में न्यूज एजेंसी और पाकिस्तान रेलवे के उपाधीक्षक महमूद रहमान ने पुष्टि की है उन्होंने बताया है कि क्षतिग्रस्त बोगियों से कम से कम 22 शव बरामद किए गए हैं, लगभग 80 घायल हुए है, जिनका उपचार चल रहा है।