नूंह हिंसा अपडेट : हरियाणा के नूंह में हुई धार्मिक हिंसा के बाद हरियाणा सरकार पूरी तरह से मुस्तैद है लेकिन इसके बावजूद भी बीते गुरुवार को कुछ इलाको में हिंसा देखने को मिली थी। लेकिन मुश्किल से अब हिंसा के बाद शांति देखने को मिल रही है। जिसके बाद हरियाणा सरकार फिर से कोई ढील देने की फ़िराक में नहीं नजर आ रही है। जिस वजह से नूंह में अभी भी कर्फ्यू लगा है। साथ ही हरियाणा सरकार ने मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, बल्क SMS और सभी डोंगल सेवाओं आदि सेवाओं का निलंबन 8 अगस्त 2023 तक बढ़ा दिया है।
दरअसल नूंह में हुई धार्मिक हिंसा को लेकर रविवार को हिंदू समाज की महापंचायत होने वाली है। इसको देखते हुए हरियाणा में पहले से गुरुग्राम के तिघर गांव में भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है। तो वही नूंह में हुई हिंसा और आगजनी में हुए नुकसान को देखते हुए प्रशासन की अवैध इमारतों पर कार्रवाई जारी है। लेकिन सुरक्षा नुकसान को लेकर आज फिर एक बार CPI का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज हरियाणा के गुरुग्राम और नूंह में हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेगा।
हिन्दू महापंचायत को लेकर पुलिस अलर्ट पर
रविवार को होने वाली हिन्दू महासभा की महापंचायत को लेकर हरियाणा सरकार ने पुलिस विभाग को अलर्ट कर दिया है। साथ ही इसको लेकर पहले से पुलिस के खुफिया विभाग भी हाई अलर्ट पर है। सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया है । जिस जगह पर हिन्दू महासभा की महापंचायत होना है उस स्थान को व् उसके आस पास के तमाम इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
दरअसल जानकारी के मुताबिक हिन्दू महासभा की महापंचायत अलग अलग गावों में हो सकती है जिस वजह से जिस गांवों से ज्यादा लोगों की आने की उम्मीद है वहां पर मुनादी कराकर बताया गया कि शहर में धारा 144 लागू है। धारा 144 लागू हो जाने के कारण तीन से ज्यादा लोगों का इकट्ठा होने पर मामला दर्ज किया जाएगा।