इंदौर : संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर निर्माण के उद्देश्य से निकाली जा रही यात्रा का आज इंदौर में तीसरा दिन रहा। यात्रा सामाजिक समरसता की अनूठी मिसाल प्रस्तुत कर रही है। इंदौर में तीसरे दिन भी यात्रा का समाज के सभी जाति, धर्म, वर्गों के लोगों ने मिलकर भव्य स्वागत किया। यात्रा का नागरिकों ने जगह जगह ढोल-ताशों के साथ पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। जगह-जगह कलश यात्रा में भी निकाली गई। महिलाओं ने यात्रा मार्ग पर कई जगह रांगोलिया भी बनाई। सांसद श्री शंकर लालवानी भी यात्रा में शामिल हुए।
संत शिरोमणि गुरु रविदास समरसता यात्रा 03 अगस्त को इंदौर आई थी। इस यात्रा ने 03 अगस्त को विधानसभा क्षेत्र डॉ. अंबेडकर नगर महू का भ्रमण किया। इसी तरह यात्रा 04 अगस्त को राऊ और विधानसभा क्षेत्र इंदौर-4 का भ्रमण करते हुये विधानसभा क्षेत्र देपालपुर के हातोद पहुंची। हातोद में यात्रा ने रात्रि विश्राम किया। सुबह यह यात्रा हातोद से रवाना हुई और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक इंदौर-1 के पंचशील नगर पहुंची। पंचशील नगर में जनसंवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस जनसंवाद कार्यक्रम में इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष सावन सोनकर, यात्रा के प्रभारी सूरज केरो, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, निरंजन सिंह चौहान, दिनेश वर्मा, संदीप दुबे, सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। उन्होंने संबोधन के माध्यम से संत रविदास जी के विचारों को आमजन तक पहुंचाया। उन्होंने राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा पर सागर में बनाए जाने वाले भव्य रविदास मंदिर के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इसी तरह यह यात्रा विधानसभा क्षेत्र इंदौर-2 के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंची।
विधानसभा क्षेत्र इंदौर 2 के कुलकर्णी नगर में जनसंवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विधायक रमेश मेंदोला, एमआईसी मेंबर जीतू यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी विशेष रूप से शामिल हुए। यात्रा विधानसभा क्षेत्र इंदौर दो के विभिन्न मार्गो से होती हुई विधानसभा क्षेत्र इंदौर-3 में पहुंची। विधानसभा क्षेत्र इंदौर-3 के विभिन्न क्षेत्रों में भी इस यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। विधानसभा क्षेत्र इंदौर-3 में सांसद शंकर लालवानी और विधायक आकाश विजयवर्गीय भी इस यात्रा में शामिल हुए। इस यात्रा का रात्रि विश्राम खातीपुरा चौराहा स्थित राम मंदिर रानीपुरा में है। यह यात्रा 6 अगस्त को पुन: शुरू होगी। सुबह 9 बजे रूस्तम का बगीचा, दोपहर 12 बजे खुड़ैल बुजुर्ग और दोपहर साढ़े तीन बजे डबल चौकी में जनसंवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यह यात्रा इसके पश्चात हरदा के लिए रवाना होगी।