Breaking News: बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया पर गिरी गाज, कोर्ट ने सुनाई 2 साल की सजा, खतरे में सांसदी

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: August 5, 2023

नई दिल्ली। बीजेपी सांसद राम शंकर कठेरिया पर गाज गिर गई है। बता दें कि, कोर्ट ने आज फैसला सुनते हुए उन्हें 2 साल की सजा सुनाई है। दरअसल, कोर्ट ने यह फैसला 12 साल पुराने मामले में सुनाया है, जिसमे बीजेपी सांसद राम शंकर कठेरिया को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई है। कोर्ट के फैसला के बाद अब बीजेपी सांसद की सांसदी पर खतरा मंडरा रहा है। वर्तमान में राम शंकर कठेरिया इटावा से सांसद हैं।


जनप्रतिनिधित्व कानून के मुताबिक, जब किसी राजनेता को किसी भी मामले में दो साल या उससे अधिक की सजा सुनाई जाती है, तो उसकी संसद सदस्यता रद कर दी जाती है। वहीं, अब उक्त मामले में राम शंकर कठेरिया को दो साल की सजा सुनाई गई है, जिसे देखते हुए उनकी सांसद पर गाज गिरने की संभावना प्रबल हो चुकी है। बता दें कि, जिस मामले में सजा सुनाई गई है यह घटना 16 नवंबर 2011 की है, जिसमे उन पर टोरेंट पावर लिमिटेड के ऑफिस में जाकर हंगामा और तोड़फोड़ करने का आरोप है।