राज्यसभा में मणिपुर हिंसा को लेकर गतिरोध खत्म होने की आशंका जताई जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार राज्यसभा में मणिपुर के मामले पर डिबेट के लिए केंद्र सरकार राजी है। यह चर्चा मानसून सत्र के आखिरी दिन यानी 11 अगस्त को हो सकती है। आज यानी 3 अगस्त को गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि मणिपुर पर जितनी लंबी बहस करनी है करिए। ‘मैं जवाब देने के लिए बिल्कुल तैयार हूं’।आपको बता दें, विपक्षी दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सदन में मणिपुर हिंसा पर बयान देने की मांग कर रहे हैं।
विपक्षी दल ने दिया ये सुझाव
राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल और संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने विपक्षी नेताओं के साथ गुरुवार को मीटिंग रखी। इस दौरान विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दलों के नेताओं ने सुझाव दिया कि मणिपुर पर चर्चा होने के दौरान कोई समय सीमा नहीं होनी चाहिए।