इंदौर। इंदौर जिले में आज से मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्य प्रारंभ हुआ। जिले में नागरिकों को जागरूक करने के लिए स्वीप अभियान के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियां और कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी सिलसिले में आज मालव कन्या विद्यालय की छात्राओं ने रैली निकाली और नागरिकों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया। इस रैली का शुभारंभ कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने झण्डी दिखाकर किया।
इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं को भी शपथ दिलाई की वे अन्य नागरिकों को जागरूक करने के साथ ही पात्रता होने पर वे भी मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जुड़वाएंगी। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी वंदना शर्मा, जिला परियोजना समन्वयक शांता स्वामी, स्वीप अभियान के प्रभारी मुकेश वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मोती तबेला से यह रैली प्रारंभ होकर लालबाग, महू नाका होते हुए पुन: मालव कन्या स्कूल में संपन्न हुयी।