फोटो निर्वाचक मतदाता सूची के संबंध में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: August 2, 2023

Indore: इंदौर जिले में फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा टी ने विधानसभा क्षेत्रवार निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति की है।


जिन अधिकारियों की नियुक्ति की गई है उनमें देपालपुर विधानसभा के लिए डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी देपालपुर रवि वर्मा, इंदौर विधानसभा-1 के लिए संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी मल्हारगंज ओम नारायण सिंह बड़कुल, इंदौर विधानसभा-2 के लिए संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी कनाड़िया अक्षय सिंह मरकाम, इंदौर विधानसभा-3 के लिए संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी जूनी इंदौर घनश्याम धनगर, इंदौर विधानसभा-4 के लिए डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी खुडैल अजीत कुमार श्रीवास्तव, इंदौर विधानसभा-5 के लिए संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी भिचौली हप्सी कल्याणी पांडेय, डॉ. अंबेडकर नगर महू के लिए डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी महू विनोद राठौर, राऊ के लिए संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी राऊ विजय कुमार मंडलोई तथा सांवेर के लिए संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी सांवेर गोपाल सिंह वर्मा को नियुक्त किया गया है।

आदेशानुसार नियुक्त अधिकारी फोटो निर्वाचक नामावली, मतदाता फोटो पहचान-पत्र तैयार कराये जाने एवं मतदान केन्द्रों की जांच/संशोधन आदि तथा निर्वाचन संबंधित कार्य हेतु पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे।