नेताओं के आपसी झगड़ों से परेशान होकर राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश की कमान इस खास को सौंपी

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: July 31, 2023

मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के आपसी झगड़ों अंतिम से परेशान होकर राहुल गांधी ने प्रदेश की कमान अपने खास को सौंपी। राहुल गांधी के खास रणदीप सुरजेवाला अब सबसे ऊपर हैं। कई ऑब्जर्वर बनाए गए लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं इसलिए अब सीनियर ऑब्जर्वर का नया पद बना डाला।