चंडीगढ़: हरियाणा के मेवात के नूंह में सोमवार दोपहर भगवा यात्रा के दौरान दो गुटों में टकराव हो गया बता दें कि भगवा यात्रा के दौरान अचानक हुए पथराव के बाद माहौल बिगड़ता चला गया अचानक हुई इस पत्थरबाजी में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस दौरान प्रशासन और पुलिस बल मौजूद रहने के बावजूद भी यह पत्थरबाजी हुई।
पत्थरबाजी होने का बवाल इतना ज्यादा बढ़ गया है कि लोगों ने गाड़ियों में भी आग लगा दी है। लगातार बिगड़ते माहौल को देखते हुए हिंदू और मेवात क्षेत्र में 2 अगस्त तक इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है मेवात में धारा 144 लागू करती है। 9:00 के बाद अब हरियाणा के सोहना से भी हिंसा की खबर सामने आई है।
नूंह से शुरू हुई हिंसा धीरे-धीरे आसपास के क्षेत्रों में भी बढ़ती जा रही है। लगातार बिगड़ते माहौल को कंट्रोल में करने के लिए डिप्टी कमिश्नर ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है बता दें कि लगातार बिगड़ रहे माहौल को देखते हुए अधिक पुलिस बल को तैनात किया गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। लेकिन अगले आदेश तक इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। बिगड़ते हालात को देखते हुए सीएम खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) ने सभी से अपील की है कि ‘हरियाणा एक- हरियाणवी एक’ के सिद्धांत पर चलकर प्रदेश के हित में योगदान दें।