MP में ये कैसा विकास? सड़क न होने से परिजनों को कंधे पर लादकर ले जाना पड़ा शव

Deepak Meena
Published on:

शहडोल: मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है, जिसको लेकर अभी से ही भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस अभी से ही तैयारियों में जुट गई है। चुनाव से पहले प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान विकास पर्व के चलते जिले और तहसील में लगातार दौरा करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान वे प्रदेश की जनता को कई बड़ी सौगात भी देते हुए नजर आ रहे हैं।

लेकिन इस बीच मध्य प्रदेश से ऐसी कई तस्वीरें और वीडियो के सामने आ रहे हैं, जो बीजेपी के विकास के दावों की पोल खोलती हुए नजर आ रहे हैं। पिछले दिनों देखा गया था कि एक प्रसूता महिला को तकरीबन 2 किलोमीटर तक कंधे पर लोग खटिया के सहारे लेकर आए थे, जिसके बाद महिला को एंबुलेंस मिल पाई थी। यह नजारे मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र के थे।

अब हाल ही में एक तस्वीर और मध्य प्रदेश से ऐसी सामने आई है, जो कि विकास पर्व के दौरान मध्य प्रदेश में हुए विकास की पोल खोलती हुए नजर आ रही है। बता दें कि विकास की पोल खोलती हुई यह तस्वीर मध्यप्रदेश के शहडोल से सामने आ रही है, जिसमें गांव तक पहुंचने का मार्ग नहीं होने के कारण शव को 1 किलोमीटर तक कंधे पर लादकर ले जाना पड़ा।

दरअसल, जैतपुर विधानसभा क्षेत्र के जनपद पंचायत बुढ़ार की ग्राम पंचायत भटिया की ढोंगी टोला के रहने वाले सचिन बैगा पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे ऐसे में उन्हें अस्पताल भर्ती करवाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। जब परिजन सचिन का शव लेकर अपने गांव आ रहे थे तो तकरीबन 1 किलोमीटर का कच्चा रास्ता होने की वजह से एंबुलेंस घर तक नहीं पहुंच पाए और शव को कंधे पर लादकर घर तक लाना पड़ा।