झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां अपनी मां को पिता की मार से बचाना बेटे को भारी पड़ गया। जब मां को पीटता देख बेटा बचाने पहुंचा तो पिता ने कुल्हाड़ी से काटकर बेटे को मार डाला। यह घटना जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के कदमडीहा गांव की है। 21 वर्षीय बेटे की हत्या करने के बाद हत्यारा पिता घर से रफू चक्कर हो गया। पुलिस हत्यारे पिता की तलाश में लगातार जुटी हुई है।
शराब पीने को लेकर हुआ था झगड़ा
जब मामले को विस्तार से जाना तो स्थानीय लोगों ने बताया कि कदमडीहा गांव के रहने वाले 58 वर्ष मांगता सुरीन का अपनी 55 वर्ष पत्नी मुक्ता सुरीन से शराब पीने को लेकर विवाद छिड़ गया था। इसी बीच पति ने पत्नी को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। यह देख बेटे को बिल्कुल अच्छा नहीं लगा वह दौड़ा-दौड़ा गया और मां को बचाने की कोशिश करने लगा और इस कोशिश ने उसकी जान ले ली।
बेटे का इस प्रकार अपनी मां के लिए बीच बचाव करना पिता को रास नहीं आया, उसने गुस्से में आकर घर में रखी धारदार हथियार कुल्हाड़ी से जोरदार हमला कर अपने बेटे को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद सनकी पिता मृत बेटे को छोड़कर फरार हो गया।
धारदार कुल्हाड़ी से की बेटे की हत्या
जिस तरह से इस प्रकार की घटनाएं सामने आ रही है। लगता है मानवता पूरी तरह से खत्म हो चुकी है फिलहाल हत्यारी पिता को पुलिस लगातार ढूंढ रही है। पुलिस ने 21 वर्षीय बेटे तूराम सुरीन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।