लाडली बहना योजना से नोट फॉर वोट की राजनीति कर रही भाजपा – राजू भदौरिया

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 29, 2023

Indore News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख जितनी नजदीक आती जा रही है प्रदेश की राजनीति भी उतनी ही करवाती हुई नजर आ रही है। बता दीजिए इस बार चुनाव काफी कशमकश भरा होने वाला है। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस आए दिन प्रदेशवासियों को कई बड़ी सौगात देती हुई नजर आ रही है। लेकिन इस बार अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी 230 सीट पर चुनाव लड़ने वाली है, जिससे भी दोनों पार्टियों को काफी ज्यादा नुकसान होने वाला है।


चुनाव से प्रदेश में आए दिन कांग्रेस और बीजेपी पार्टियों के दिग्गज नेता मध्यप्रदेश में अपनी दस्तक देते हुए नजर आ रहे हैं और जनता के बीच जाकर कई बड़े ऐलान कर रहे हैं। ऐसे में 20 दिन में तीसरी बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देवी अहिल्या की नगरी इंदौर 30 जुलाई रविवार को आने वाले जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से जमकर तैयारियां चल रही है। इतना ही नहीं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी रुद्राभिषेक करने के लिए आने वाले हैं।

बता दें कि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इंदौर में होने वाली अपनी सभा से मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का रोड मैप का शंखनाद करते हुए नजर आने वाले हैं। बता दें कि, अब तक दो बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल में दिग्गजों के साथ मीटिंग करते हुए नजर आए थे। लेकिन रविवार को होने वाले कार्यक्रम में वे जनता के सामने रूबरू होने वाले हैं। इससे स्पष्ट हो सकता है कि उन्होंने मध्यप्रदेश में किस तरह से आगामी चुनाव लड़ना है इसकी रणनीति तय कर ली है।

लेकिन इस बीच कांग्रेस के दिग्गज नेताओं द्वारा अमित शाह के इस दौरे को लेकर बड़ी बातें कही जा रही है। हाल ही में कांग्रेस के पार्षद राजू भदौरिया ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि मध्यप्रदेश में इस बार कांग्रेस की सरकार रही है। उन्होंने इसका सीधा एग्जांपल इंदौर की दो नंबर विधानसभा सीट जहां से वर्तमान में रमेश मेंदोला विधायक हैं, जिनके नाम सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भी है। राजू भदौरिया ने कहा कि इस बार रमेश मेंदोला को अपनी सीट जाने का डर है? इस बात से ही समझा जा सकता है कि भाजपा में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कितना ज्यादा डर बना हुआ है।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री जिस तरह से इंदौर आ रहे हैं। इस बात से भी समझा जा सकता है कि बीजेपी को यह आभास हो चुका है कि इस बार उनकी सत्ता में वापसी होना काफी ज्यादा मुश्किल है। उन्होंने मध्य प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई जा रही लाडली बहना पर भी निशाना साधते हुए कहा कि 20 सालों से राज कर रही भाजपा सरकार को चुनाव से 6 महीने पहले ही बहन बेटियों की याद क्यों आती है।

इतना ही नहीं उन्होंने आगे इस योजना को लेकर कहा है कि मध्य प्रदेश सरकार ने सारे पैसे चुनाव से पहले वोट की राजनीति में खर्च कर दिए आज मध्य प्रदेश का हर एक व्यक्ति 30 से 40 हजार रुपए के कर्ज में डूबा हुआ है। लाडली बहना योजना में किए गए संशोधन को लेकर भी कांग्रेस पार्षद ने कहा कि सरकार को चलते हुए 20 साल हो गए लेकिन उन्हें योजना किस तरह से चलानी चाहिए इसकी भी समझ नहीं है। ये केवल नोट और वोट की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा है कि इतिहास में पहली बार इतना बड़ा बदलाव होगा कि इंदौर की 9 के 9 सीट कांग्रेस को मिलने वाली है। भाजपा को इसका अभी से ही डर सता रहा है।