इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘आरआरआर’ के निर्माताओं ने आज आलिया भट्ट के जन्मदिन के इस खास मौके पर इस फिल्म में उनके किरदार को दिखते हुए फर्स्ट लुक जारी किया है। बताय अजा रहा है कि निर्माताओं ने अपने सोशल मीडिया पर इस फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है Meet our #Sita in all her… आप देख सकते हैं इस लुक में आलिया बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
वहीं खुद आलिया ने भी फिल्म RRR’ से अपना फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमे वह ट्रेडिशनल लुक में बेहद क्यूट लग रही है। जानकारी के अनुसार, जब से पैन-इंडिया मैग्नम-ओपस ‘आरआरआर’ की घोषणा हुई है, तब से दर्शक फिल्म का सिनेमाई जादू देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अभी से ही इस फिल्म को दरशकों का खूब प्यार और प्रसंशा मिल रही है।
बता दे, इससे पहले निर्माता फिल्म से जूनियर एनटीआर और राम चरण के मोशन पोस्टर और लुक जारी कर चुके हैं। जिन्हें फैंस से खूब प्यार भी मिला। वहीं इस फिल्म में अजय देवगन, आलिया भट्ट, राम चरण और एनटीआर जूनियर जैसे कलाकार हैं। साथ ही एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित, फिल्म में कलाकारों की शानदार टोली है जो एक रिकॉर्ड ब्रेकर और ब्लॉकबस्टर होने का वादा करती है। ये फिल्म 13 अक्टूबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।