Indore : आयुष विभाग मलेरिया की रोकथाम के लिए तृतीय डोज का करेगा वितरण

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: July 28, 2023

इंदौर। मलेरिया रोग के नियंत्रण के लिए आयुष विभाग द्वारा घर-घर जाकर मलेरिया प्रतिरोधक टेबलेट, (मलेरिया ऑफ 200 )का निशुल्क वितरण किया जा रहा है, जिला आयुष अधिकारी इंदौर डॉक्टर हंसा बारिया ने बताया कि मलेरिया रोग नियंत्रण के लिए आयुष विभाग द्वारा मलेरिया कंट्रोल प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है जिसके तहत घर-घर जाकर मलेरिया ऑफ 200 टेबलेट का वितरण किया जा रहा है प्रथम चरण के तीसरे डोज का वितरण आज दिनांक 28/7/2023 को किया जाएगा।

Indore : आयुष विभाग मलेरिया की रोकथाम के लिए तृतीय डोज का करेगा वितरण

इंदौर तहसील नोडल अधिकारी डॉक्टर लुबना परवीन सैयद मैडम ने बताया कि यह अभियान 2 चरणों में आयोजित किया जा रहा है उन्होंने बताया कि 28 जुलाई के बाद अगस्त में 11 ,18,और 25 अगस्त को भी अगले चरण के तहत काम होगा जिसमें मलेरिया ऑफ 200 की एक एक खुराक दी जाएगी एक खुराक में मलेरिया off 200 की 6 -6 गोलियां खिलाई जा रही हैं।

Source : PR