इंदौर। मध्यप्रदेश में इसी साल अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियों सक्रिय नजर आ रही है। प्रदेश की शिवराज सरकार भी कई बड़े ऐलान करके सभी को साधने का प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी भी पीछे हटने का नाम नहीं ले रही है। इन सबके बीच मध्य प्रदेश में लगातार बड़े नेताओं के दौरे भी चल रहे हैं।
अभी कुछ दिनों पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर आए थे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी लगातार मध्य प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। 15 दिनों में अमित शाह दूसरी बार 26 जुलाई को भोपाल पहुंचे थे, जहां उन्होंने भाजपा की पूरी टीम के साथ बैठक की। कोर कमेटी की इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर चर्चा की गई है।
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार की गई है। वही यह भी बताया जा रहा है कि बैठक में 16 सदस्यीय चुनाव समिति का भी गठन किया जायगा। इन सबके बीच अब खबर आ रही है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल के बाद आप मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के दौरे पर आने वाले हैं।
भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह के 30 जुलाई को होने वाले प्रवास को लेकर जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। सर्वप्रथम सम्मानित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया उसके पश्चात नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का स्वागत किया।
आगामी 30 जुलाई को चुनाव की तैयारियों को लेकर अमित शाह इंदौर में भाजपा नेताओं की बैठक लेने वाले हैं। अमित शाह के इस दौरे की जिम्मेदारी कैलाश विजयवर्गीय संभाल रहे हैं। अमित शाह के दौरे की तैयारियों का जिम्मा कैलाश विजयवर्गीय देखेंगे। अमित शाह के कार्यकर्ता सम्मेलन में संभाग की सभी विधानसभाओं से 50 हजार लोगों को जुटाने का टारगेट रखा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, अमित शाह के सम्मेलन में कैलाश विजयवर्गीय 50 हजार कार्यकर्ता जुटाएंगे। कैलाश विजयवर्गीय ने भी कल कार्यकर्ताओं की एक बैठक में स्पष्ट कहा कि सम्मेलन में लाने के लिए हमें कार्यकर्ताओं के घरों तक जाना है न कि सोशल मीडिया पर अपील करना है।
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने अपने भोपाल प्रवास के दौरान अनौपचारिक बैठक में कहा कि मैं इंदौर किसी सरकारी कार्यक्रम में नहीं आऊंगा, जहां कार्यकर्ताओं का कार्यक्रम होगा वही आऊंगा क्योंकि इंदौर के कार्यकर्ताओं जैसे कार्यकर्ता विरले ही होते है इस हेतु गृहमंत्री अमित शाह कनकेश्वरी गरबा मैदान में 30 जुलाई को होने वाले संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन मैं सम्मिलित होंगे, विजयवर्गीय ने आगे कहा कि हमें इस कार्यक्रम के लिए 72 घंटे का समय मिला है और इतने समय में सफल कार्यक्रम का आयोजन इंदौर के कार्यकर्ता ही कर सकते हैं।