Indore : डॉ निशांत खरे की मेहनत लाई रंग, विश्व आदिवासी दिवस पर युवाओं को रोजगार देने का कार्यक्रम

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: July 28, 2023

इंदौर। प्रदेश के युवा आयोग अध्यक्ष डॉ निशांत खरे की मेहनत रंग ला रही है। गत कई वर्षों से आदिवासी क्षेत्रों में लगातार काम करने के कारण उनका आदिवासी क्षेत्रों में जीवंत संपर्क है। मध्य प्रदेश युवा आयोग के अध्यक्ष बनने के बाद भी उन्होंने आदिवासी क्षेत्र के युवाओं के उत्थान और रोजगार के लिए लगातार प्रयत्न किए। उनकी ही प्रयासों के फलस्वरूप अब राज्य सरकार 4 अगस्त को प्रदेश के 20 आदिवासी जिलों में विश्व आदिवासी दिवस पर छुट्टी घोषित करने जा रही है।

इसके साथ ही इन सभी जिलों के लगभग 280000 आदिवासी युवाओं को रोजगार देने या स्वरोजगार से जोड़ने की योजना पर अमल होगा। स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस आयोजन में भाग लेंगे। उल्लेखनीय है कि डॉक्टर निशांत खरे ने न केवल आदिवासी क्षेत्रों में विभिन्न ने योजनाओं का संचालन किया है बल्कि आदिवासी युवाओं को मुख्यधारा में लाने के लिए स्वयं प्रयत्न किए हैं यही कारण है कि प्रदेश के सभी आदिवासी जिलों में डॉ निशांत खरे की अलग ही पहचान है।