30 जुलाई को बूथ सम्मेलन को संबोधित करके विधानसभा चुनाव का श्रीगणेश करेंगे अमित शाह

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: July 27, 2023

इंदौर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की आहट तेज हो गई है। सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय नजर आ रही है। प्रदेश की शिवराज सरकार भी कई बड़े ऐलान करके सभी को साधने का प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी भी पीछे हटने का नाम नहीं ले रही है। इन सबके बीच मध्य प्रदेश में लगातार बड़े नेताओं के दौरे भी चल रहे हैं।


अभी कुछ दिनों पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर आए थे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी लगातार मध्य प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। 15 दिनों में अमित शाह दूसरी बार कल भोपाल पहुंचे थे, जहां उन्होंने भाजपा की पूरी टीम के साथ बैठक की। कोर कमेटी की इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर चर्चा की गई है।

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार की गई है। वही यह भी बताया जा रहा है कि बैठक में 16 सदस्यीय चुनाव समिति का भी गठन किया जायगा। इन सबके बीच अब खबर आ रही है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल के बाद आप मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के दौरे पर आने वाले हैं।

आगामी 30 जुलाई को चुनाव की तैयारियों को लेकर अमित शाह इंदौर में भाजपा नेताओं की बैठक लेने वाले हैं। अमित शाह के इस दौरे की जिम्मेदारी कैलाश विजयवर्गीय संभाल रहे हैं। अमित शाह के दौरे की तैयारियों का जिम्मा कैलाश विजयवर्गीय देखेंगे। कैलाश विजयवर्गीय ने जानकारी देते हुए बताया है कि, 30 जुलाई को बूथ सम्मेलन को संबोधित करके अमित शाह विधानसभा चुनाव का श्रीगणेश करेंगे।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, अमित शाह का कार्यक्रम कनकेश्वरी गरबा मैदान विधासभा 2 मे होगा। कार्यकर्त्ता सम्मलेन में बूथ के कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे। 72 घंटे की तैयारी मे सबसे बड़ा बूथ सम्मलेन होगा। 30 जुलाई को अमित शाह का बूथ कार्यकर्ता सम्मलेन आयोजित होगा। यह जानकारी कैलाश विजयवर्गीय ने दी है।