इंदौर : दलित इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (डिक्की) मध्यप्रदेश तथा एमएसएमई विकास संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आज मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में महिला दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान इंदौर में महिलाओं द्वारा ई-रिक्शा के संचालन की पहल करने वाली डिक्की की सदस्य सुश्री राधा भारतीय, परिधान इंडस्ट्री में स्थापित नाम और डिक्की की वरिष्ठ सदस्य मीता तौर, डिक्की की सदस्य वीणा केमरे, रत्ना खैरनार, रंगोली आर्टिस्ट वर्षा सिरसिया सहित अन्य महिला उद्यमियों के सम्मान किया गया।डिक्की इंदौर के कॉर्डिनेटर श्री दिलीप परिचय ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा श्री नरेश मुन्द्रे ने महिला उद्यमिता की दिशा में डिक्की के कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम को एमएसएमई विकास संस्थान के जॉइंट डायरेक्टर श्री डीसी साहू, असिस्टेंट डायरेक्टर ब्रजेश कुमार स्वर्णकार, वरिष्ठ सांख्यकीय अधिकारी सुश्री अनुज्ञा हुण्डु ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर श्री साहू ने कहा कि महिला उद्यमिता की दिशा में डिक्की के प्रयास सराहनीय हैं। इंदौर के अतिरिक्त भोपाल एवं होशंगाबाद संभाग में भी डिक्की सदस्यों में महिला दिवस पर महिला उद्यमियों के साथ कार्यक्रमों का आयोजन किया।
— Advertisement —