चुनाव से पहले कमलनाथ के 5 बड़े ऐलान, किसानों के लिए लाई जाएगी ‘कृषक न्याय योजना’

Deepak Meena
Published on:

MP Election 2023 : मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है, क्योंकि दोनों ही बड़ी पार्टियां भाजपा और कांग्रेस काफी ज्यादा एक्टिव दिख रही है। मध्य प्रदेश में लगातार बड़े नेताओं के दौरे भी चल रहे हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश दौरे पर आए थे। सिर्फ भाजपा से ही नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी से भी कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी मध्य प्रदेश का दौरा कर चुकी है।

ऐसे में माना जा रहा है कि अबकी बार होने वाले विधानसभा चुनाव में कड़ा मुकाबला देखा जा सकता है। इन सबके बीच दोनों बड़ी पार्टियां कई बड़े ऐलान करती हुई नजर आ रही है। अभी कुछ दिनों पहले ही प्रदेश की शिवराज सरकार ने प्रदेश की महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना की शुरुआत की थी, जिसमें महिलाओं को हर महीने ₹1000 दिए जाते हैं। इतना ही नहीं शिवराज सिंह चौहान ने यह भी ऐलान किया है कि इस राशि को बढ़ाकर ₹3000 तक ले जाया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक अब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने सभी वर्ग को साधने के लिए अपना वचन पत्र तैयार कर लिया है। इस बार महिला, युवा, किसान, अनुसूचित जाति-जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए अलग-अलग वचन पत्र तैयार किए गए हैं। ऐसे में आज बुधवार को पीसीसी चीफ कमलनाथ ने महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई जिसमे उन्होंने चुनाव से पहले प्रदेश के किसानों को साधने की कोशिश की है और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने 5 बड़े ऐलान भी किए है।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने वादा करते हुए कहा कि किसानों के लिए ‘कृषक न्याय योजना’ लाई जाएगी। 5 HP की सिंचाई पर निःशुल्क बिजली दी जाएगी, जिसका लाभ 37 लाख किसनों को मिलेगा। किसानों के पुराने बकाया बिजली के बिल माफ होंगे। 12 घंटे बिना रुकावट बिजली देंगे। किसानों पर बने आपराधिक केस वापस लिए जाएंगे। साथ ही

कमलनाथ के 5 बड़े ऐलान
– 5 हॉर्स पावर का बिल होगा माफ
– बिजली का बकाया बिल होगा माफ
– किसानों का कर्जा होगा माफ
– आंदोलनों के मुकदमे होंगे माफ
– 12 घंटे बिजली का रास्ता होगा साफ