नगर निगम की टीम के साथ हुई मारपीट में महापौर ने लिया बड़ा एक्शन, दिए ये निर्देश

Deepak Meena
Published on:

Indore News: इंदौर नगर निगम की टीम के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, जिसके बाद महापौर पुष्यमित्र भार्गव में बड़ा एक्शन लेते हुए आरोपियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाने के निर्देश दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम की टीम जब पेड़ों की छटनी के लिए पहुंची तो उनके साथ कर्बला के कर्मचारियों ने मारपीट की।

जिसमें कर्मचारियों को चोटे भी आई है। इस मारपीट की घटना के बाद हिन्द रक्षक के एकलव्य सिंह गौड़ के साथ निगमकर्मी जूनी इंदौर थाने पहुंचे। वहीं इस मामले को लेकर महापौर भी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दे चुके हैं। उन्होंने f.i.r. के निर्देश भी दे दिए हैं।

आरोप है कि मुन्ना खान के बेटे मोहसिन खान सहित अन्य आरोपियों पर कार्रवाई के दिए निर्देश दे दिया है। बताया जा रहा है कि निगम कर्मी कर्बला पेड़ों की छटनी के लिए पहुंचे थे। लेकिन इस दौरान ही उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया।