बिहार के बिना आंखों वाले बच्चे का इलाज करवाएंगे सोनू सूद, ट्वीट कर, कहा- “बेटा अब अपनी आंखों से दुनिया देख”

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 25, 2023

जरूरतमंद लोगों के मसीहा के रूप में जाने जाने वाले बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद कोरोना के दौरान से ही कलाकार लोगों की मदद करते हुए नजर आते हैं। आए दिन सोनू सूद के घर के बाहर हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ लगी रहती है लोग बड़ी उम्मीद के साथ अपनी फरियाद लेकर अभिनेता के पास पहुंचते हैं।


सोनू सूद और उनकी टीम ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करने की कोशिश करते है। सोनू सूद को लेकर एक खबर सामने आई है बता दे कि सोनू सूद और उनकी टीम सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव नजर आते हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करने की कोशिश करते हैं। ऐसे में हाल ही में एक वीडियो सोनू सूद की नजर में आया।

जिसमें बिहार के एक बच्चे की जन्म के बाद से ही दोनों आंखें नहीं है गरीब परिवार से होने के चलते अपने बच्चे का यह परिवार इलाज तक नहीं करवा पाया। ऐसे में सोनू सूद ने इस बच्चे के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है और मुंबई में इस बच्चे का इलाज करवाने के लिए घरवालों तक संदेश भी पहुंचा दिया हैं। सोनू सूद ने गुलशन के पिता राजेश चौहान और मां किरण देवी काे बच्चे के साथ मुंबई आने का बुलावा भेज दिया है।