विधायक संजय शुक्ला के आयोजन में सावन सोमवार के दिन श्रद्धालुओं ने किया ओम नमः शिवाय का जाप

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : विधायक संजय शुक्ला के द्वारा आयोजित किए गए भगवान शिव के रुद्राभिषेक के आयोजन में आज सावन सोमवार के दिन भाग लेने के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं ने ओम नमः शिवाय का जाप भी किया। विधायक शुक्ला के द्वारा एरोड्रम रोड पर स्थित नरसिंह वाटिका में भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग के रुद्राभिषेक का महोत्सव आयोजित किया गया है। इस महोत्सव के आठवें दिन आज वार्ड क्रमांक 15 के नागरिकों ने रुद्राभिषेक किया।

आज सावन का सोमवार होने के साथ-साथ बारिश नहीं होने और मौसम साफ होने का भी सीधा असर रुद्राभिषेक में नजर आया। बड़ी संख्या में वार्ड के श्रद्धालु ओम नमः शिवाय का जाप करते हुए आयोजन स्थल पर पहुंचे। वहां पर विधायक संजय शुक्ला की टीम के द्वारा तैयार की गई सारी चाक-चौबंद व्यवस्थाएं मौजूद थी। इन व्यवस्थाओं के बीच इन श्रद्धालुओं के द्वारा 12 ज्योतिर्लिंग का रुद्राभिषेक कर भगवान शिव से अपनी मनोकामना की पूर्ति की प्रार्थना की गई।

इसमें प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा, पार्षद सुभाष सुनेर, प्रेम खड़ायता, पुष्पेंद्र शुक्ला, सुनील शुक्ला, शिवाजी थोरात, मनजीत टुटेजा, सुनील गोधा, मनोज कौशल, सुशील द्विवेदी, संजोग शुक्ला, दीपा मालवीय, उमेश चौहान, प्रदीप माली, राजेश मेवाड़ा शामिल हुए ।