Twitter में होने वाला है अब तक का सबसे बड़ा बदलाब! Elon Musk ने दी इंफॉर्मेशन

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 23, 2023

नई दिल्ली। एलन मस्क ने माइक्रोब्लागिं प्लेटफॉर्म ट्विटर में कई सारे बदलाव कर डाले और अभी भी कई बड़े बदलाव करते हुए नजर आ रहे है। एलन मस्क ने अब हाल ही में बैक टू बैक कई ट्वीट किए हैं जिनमे उन्होंने कई बड़े संकेत दिए है। अब एक बार फिर माना जा रहा है कि माइक्रोब्लागिं प्लेटफॉर्म ट्विटर में बड़े बदलाब हो सकते है।


ट्विटर का यह अब तक का सबसे बड़ा बदलाव कहा जा सकता है। मस्क ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही ट्विटर ब्रांड के लोगो यानी पक्षियों को अलविदा कहेंगे। अगर आज रात एक अच्छा एक्स लोगो पोस्ट किया जाता है, तो हम कल इसे दुनिया भर में लाइव कर देंगे। एलन मस्क ने ट्वीट कर ट्विटर के लेटेस्ट अपडेट के बारें में बताया है।

एलन मस्क ने ट्वीट कर एक पोल डाला है जिसमें उन्होंने लोगों से ट्विटर के डिफॉल्ट कलर को व्हाटइस से बदलकर ब्लैक करने के लिए सुझाव मांगा है। एलन मस्क जल्द ही ट्विटर की चिड़िया के लोगो को हटाने की तैयारी कर रहे हैं। मस्क ने लिखा कि जल्द ही हम ट्विटर ब्रांड और धीरे-धीरे सभी पक्षियों को अलविदा कह देंगे।

ट्विटर के मालिक मस्क ने एक और ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा कि जल्द ट्विटर ब्रैंड की विदाई होने वाली है और चिड़िया उड़ने वाली है। उन्होंने Twitter पर एक पोल क्रिएट किया, जिसमें उन्होंने लोगों से पूछा है कि क्या ट्विटर के नीले रंग को काले रंग में बदल देना चाहिए। जब तक हमने खबर लिखी तब तक 76 फीसदी लोगों का ऐसा मानना है कि ट्विटर के डिफॉल्ट कलर का रंग बदलकर ब्लैक कर देना चाहिए। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, हाल ही में मस्क ने कहा है कि Twitter पर डायरेक्ट मैसेज (डीएम) करने के लिए भी पैसे देने होंगे।