Rajyog 2023 : ज्योतिष के अनुसार ग्रह समय-समय पर शुभ और अशुभ योग का निर्माण करते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि लगभग सालों बाद श्रावण में राजयोग बनने जा रहे हैं। ये योग हंसराज, महाकेदार योग, राजयोग, लक्ष्मी नारायण योग, बुधादित्य राजयोग बन रहा है। जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा।
वहीं ग्रहों के राजा और बुद्धिमत्ता के कारक ग्रह बुध एक बार फिर जुलाई में राशि में गोचर करने जा रहे है। वहीं एस्ट्रोलॉजर के मुताबिक, बुध 25 जुलाई दिन मंगलवार को प्रातकाल 04 बजकर 38 मिनट पर कर्क से भ्रमण कर सिंह राशि में गोचर करेंगे, जो 1 अक्टूबर रात्रि 08 बजकर 45 मिनट तक यही रहेंगे, उसके बाद बुध का गोचर कन्या राशि में होगा।
इसी के साथ ज्योतिष विद्वानों के मुताबिक, इस बीच शुक्र-बुध के समागम से लक्ष्मी नारायण योग भी बनेगा, जिसका असर 7 अगस्त तक रहेगा, क्योंकि 7 अगस्त को प्रातकाल 10:37 बजे शुक्र कन्या राशि में भ्रमण कर जाएंगे और यह लक्ष्मी नारायण योग समाप्त हो जाएगा। इसी के साथ शुक्र ग्रह को भौतिक सुख-सुविधाओं, सुंदरता और यश का कारक तो बुध ग्रह को बुद्धि, सोचा विचार करने की पॉवर और व्यापार का कारक माना जाता है। इस योग से जातकों को धन संपदा के साथ करियर और बिजनेस में बड़ा लाभ मिलेगा।
लेकिन अब ये जानना दिलचस्प होगा कि आखिर वो 4 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय अकस्मात धनलाभ और करियर- कारोबार में सफलता के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये 4 लकी राशियां कौन सी हैं…
इन राशियों को मिलेगा बड़ा लाभ
सिंह राशि :
सिंह राशि के जातकों की राशि में बुध का गोचर शुभ फलदायी रहने वाला है। वहीं इन जातकों के कार्यस्थल में किसी भी तरह की लापरवाही से बचना चाहिए। साथ ही आपके शत्रुओं का भी खात्मा। इन जातकों को कठिन परिश्रम और भाग्य के बल पर आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल होंगे। इसी के साथ फाइनेंशियल और सोशल स्थिति में सुधार आएगा। परिवार की आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम होंगे। हालांकि पिता की सेहत को लेकर सतर्क रहें। कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी प्रतिष्ठा मिलने के योग हैं। मनचाही जगह पर ट्रांसफर या प्रमोशन के पूरे प्रबल आसार बने हुए हैं। लव लाइफ में प्रगाढ़ता आएगी। जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा संभव है।
कन्या राशि :
यह राजयोग जातकों के लिए बेहतरीन रहने वाला हैं। इन जातकों के लिए यह सप्ताह शुभता और सौभाग्य लेकर आया है। लेकिन जोश में आकर होश खोने का प्रयास कदापि न करें अन्यथा बने बनाए काम भी बिगड़ सकते हैं। किसी नजदीकी दोस्तों और प्रियजनों के साथ मुलाक़ात आके काफी परिवर्तन लाने वाली हैं। सप्ताह की शुरुआत में कोई भी काम सूझबूझ से करने पर सफलता का प्रतिशत बढ़ेगा। इस बीच लंबे समय से चली आ रही परेशानियों का समाधान होने से आप राहत की सांस लेंगे। नौकरीपेशा लोगों के लिए आय के नए स्रोत बनेंगे। व्यापार में मनचाहा मुनाफा भी मिलेगा।
मिथुन राशि :
बुध का गोचर जातकों के लिए भाग्यशाली साबित हो सकता है। जातकों के लिए इस सप्ताह की शुरुआत में किस्मत का पूरा साथ मिलेगा। इस बीच आपके अंदर एक अलग ही प्रकार का उत्साह और आत्मविश्वास बना रहेगा। आप अपने काम ठीक से और समय पर पूरे कर पाएंगे। राजनीति से जुड़े लोगों को इस हफ्ते कोई बड़ा पद या कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। समाज में आपका सम्मान भी बढ़ेगा। सप्ताह के मध्य में कुछ घरेलू समस्याएं आपकी चिंता का मुख्य कारण बन सकती हैं, लेकिन अंतत: आप अपने बुद्धि विवेक से उनका समाधान निकालने में सफल रहेंगे। व्यापार के लिहाज से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल साबित होगा।
तुला राशि :
लक्ष्मी नारायण योग आपकी राशि के जातकों के लिए एक बेहतरीन वरदान साबित हो सकता है। जातकों के लिए आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे तो वहीं इसी के साथ भौतिक सुख सुविधाओं से जुड़ी चीजों की खरीदारी पर अधिक धन खर्च हो सकता है। सप्ताह की शुरुआत में ही काम से जुड़े सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा संभव है। यात्रा सुखद और लाभकारी सिद्ध होगी। सप्ताह के दूसरे भाग में सोचे हुए काम समय पर पूर्ण न होने से मन कुछ खिन्न रह सकता है। इस सप्ताह लव पार्टनर से दूरी या मनमुटाव हो सकता है। इसे दूर करने में कोई महिला मित्र महत्वपूर्ण योगदान निभा सकती है। जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा संभव है।
कुंडली में बेहद शुभ माने जाते है ये दो राजयोग
बुधादित्य राजयोग:
अगर आपकी जन्म कुंडली में बुध लग्न हाव से अथवा चंद्रमा से बीच के घर में बैठे हों अर्थात बुध अगर जन्म कुंडली के लग्न अथवा चंद्रमा से 1, 4, 7, दसवें घर में उपस्थित हो और मिथुन अथवा कन्या राशि में विस्थापित हो तो कुंडली में भद्र राजयोग का समागम होता है। इसी के साथ बुध ग्रह और सूर्य ग्रह की युति से बनने वाले योग को बुधादित्य राजयोग कहते हैं। बुधादित्य राज योग को ज्योतिष शास्त्र में अत्यंत ही शुभ राजयोग माना गया है। इसके असर से मनुष्य साहसी और पॉवरफुल होने के साथ ही बेशुमार धनसंपदा और ख्याति प्राप्त करता है।
लक्ष्मी नारायण योग :
लक्ष्मी नारायण योग एक बेहद शुभ संयोग माना जाता है। वहीं एस्ट्रोलॉजी में इसका काफी आवश्यक महत्व बताया गया है। जब किसी भी राशि में बुध ग्रह और शुक्र ग्रह दोनों का एक साथ समागम होता हैं, तो लक्ष्मी नारायण योग बनता है। ज्योतिष विद्या में यह योग अत्यंत ही शुभ माना जाता है। इससे लक्ष्मी नारायण की एक साथ अपने जातकों पर कृपा बरसती है। जिन लोगों की कुंडली में यह योग बनता है वह लोग बहुत टैलेंटेड और शक्तिशाली होते हैं।