कर्मचारियों के लिए लिए खुशखबरी, मिलेगा छुट्टियों का लाभ, अधिकारियों को दिए आदेश, ये होंगे लाभान्वित

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: July 21, 2023

Employees Holiday : कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई हैं। वास्तव में उन्हें छुट्टियों का लाभ मिलने वाला हैं। इसके लिए विभाग द्वारा एक बेहद ही आवश्यक निर्णय लिया गया है। विभाग के इस फैसले से कर्मचारियों को सुकून जरूर मिलेगा। छुट्टी दिए जाने का अनुयोजन निर्धारित करने के निर्देश दिए गए हैं।

शिक्षकों को उपार्जित अवकाश का लाभ

वहीं उत्तराखंड में अटल उत्कृष्ट स्कूलों में कार्य कर रहे टीचर्स को प्राप्त होने वाली छुट्टियों का लाभ मिलेगा। इसके लिए विभाग द्वारा एक बेहद ही अहम निर्णय लिया गया है। दरअसल इन टीचर्स कर्मचारियों को समर वेकेशन के बीच स्टूडेंट्स को पढ़ाए जाने के ऑर्डर दिए गए थे। इसी वजह से कर्मचारी समर के वेकेशन पर नहीं जा सके थे। जिन बातों को मद्दे नजर रखते हुए शिक्षा विभाग द्वारा एक बहुत ही अहम निर्णय लेते हुए शिक्षकों को उपार्जित वेकेशन देने का डिसीजन लिया गया है। इससे हजारों टीचर्स को आवश्यक राहत मिलेगी।

अब उत्कृष्ट स्कूलों में कार्यरत टीचर्स को समर वेकेशन समयांतराल में किए गए कार्य के बदले उपार्जित हॉलिडे देने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। इसके लिए विभाग द्वारा आदेश दिए गए हैं। जहां तत्काल ही कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा। दरअसल बोर्ड परीक्षाओं में बेकार प्रदर्शन के कारण समर वेकेशन में टीचर्स को छुट्टियों का लाभ नहीं मिल पाया था। इस वर्ष बोर्ड एग्जाम के नतीजे आने के बाद अटल उत्कृष्ट स्कूल की कंडीशन अत्यंत बेकार पाई गई थी। 10वीं और 12वीं की बोर्ड एग्जाम में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स अनुत्तरीन हुए। वहीं हालात ये थे कि लगभग 50% स्टूडेंट्स के नतीजे अपेक्षा से असंतोषजनक दर्ज किए गए थे। जिसके कारण इन स्कूलों के टीचर्स का समर का हॉलिडे निरस्त दिया गया था और स्कूल में ही स्टूडेंट्स को शिक्षा प्राप्त कराने के निर्देश दिए गए थे।

मुख्य शिक्षा अधिकारियों को लिखा लेटर

वही समर वेकेशन की समय सीमा के मध्य स्टूडेंट्स को पढ़ाए जाने वाले श्रेष्ठ स्कूल में काम क्र रहे टीचर्स द्वारा उपार्जित वेकेशन दिए जाने का आग्रह किया गया था। जिस पर शिक्षा विभाग ने मंजूरी जाहिर करते हुए समर वेकेशन के बदले उपार्जित हॉलिडे स्वीकृत करने की कार्रवाई निर्धारित करने के आदेश दिए हैं। इसके लिए संचिका को आगे बढ़ा दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा की डायरेक्टर सीमा जौनसारी ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को लेटर लिखते हुए निर्देश दिए हैं कि ऐसे समस्त अध्यापकों को प्राप्त छुट्टी का लाभ दिया जाए। जिन्होंने समर वेकेशन समय के बीच छुट्टी का लाभ नहीं लिया है और इसके लिए कार्रवाई फ़ौरन निर्धारित की जाए। शीघ्र ही इसके लिए ऑर्डर जारी होने के साथ ही अध्यापकों को इसका लाभ मिलेगा।