इंदौर। मध्य प्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार भारी बारिश देखने को मिल रही है। प्रदेश के कई जिलों में जलभराव की स्थिति भी आ गई है। वहीं कई जिलों के लिए आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश से आम लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बच्चों को स्कूल जाने में भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसको ध्यान में रखते हुए इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी ने आज यानी 21 जुलाई को सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, विद्यार्थियों की सुरक्षा के संबंध में एहतियात बरतने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। बच्चों को कोई दिक्कत ना आए इसके लिए आज सभी बच्चों के लिए अवकाश की घोषणा की गई है।
इंदौर में शुक्रवार सुबह 5 बजे से लगातार तेज बारिश जारी है। बीते तीन घंटों से तेज बारिश के कारण शहर में कई सड़कों पर पानी जमा हो गया। इसको देखते हुए कलेक्टर डॉक्टर इलैया राजा टी ने सभी विद्यालयों में आज अवकाश घोषित कर दिया है। मध्यप्रदेश के बड़वानी में नर्मदा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। भारी बारिश के कारण कई स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।
वहीं राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के 18 जिलों में आज भी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आज भी मौसम विभाग ने भोपाल, उज्जैन, इंदौर, नर्मदापुरम सहित प्रदेश के कई जिलों में की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बताया है कि आज भोपाल, उज्जैन, इंदौर, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में रुक – रुक कर तेज बारिश का आलम देखा जाएगा।