शिवराज सरकार का बड़ा कदम, असहाय बच्चों का पालन-पोषण के लिए देगी 4000 रूपए

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 19, 2023

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान आए दिन कई बड़ी घोषणा करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि पिछले दिनों शुरू की गई लाडली बहना योजना काफी ज्यादा सफल रही है, जिसके माध्यम से प्रदेश की एक करोड़ से ज्यादा महिलाओं को ₹1000 प्रति महीना मिल रहे हैं। ऐसे में आपका शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा कर दी है।


मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना का विस्तार करते हुए उन सभी बच्चों का सहारा बनने जा रहे है, जिनके माता-पिता नहीं हैं। सीएम ने बताया कि अब इस योजना का लाभ सिर्फ कोविड सक्रमंण में माता-पिता की मृत्यु से अनाथ बच्चों के लिए 4000 रुपये की पेंशन योजना के साथ साथ अब ऐसे बच्चों को मिलेगा जिनके माता-पिता नहीं हैं।

महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के अनुसार, माता-पिता खो चुके बच्चों के लिए सरकार ने बाल आशीर्वाद योजना शुरू की है। इसके लिए बच्चों की उम्र 18 वर्ष से कम होना चाहिए। इसके लिए बच्चों के आवेदन आंगनवाड़ी केंद्रों पर लिए जा रहे हैं। आवेदन स्वीकार करने की समय-सीमा के पश्चात इनकी जांच की जाएगी। शहर की कई बस्तियों में रहने वाले बच्चों को इसका लाभ देने के लिए विभाग अभियान चलाने पर भी विचार कर रहा है।